Haryana News

जब टॉयलेट के अंदर लगे मिले CCTV कैमरे, इस कंपनी के कर्मचारियों की तस्वीरें लीक!

 | 
जब टॉयलेट के अंदर लगे मिले CCTV कैमरे, इस कंपनी के कर्मचारियों की तस्वीरें लीक!

Privacy Destory In Company: पिछले काफी दिनों से ऐसी खबरें सामने आईं जब लोगों ने आरोप लगाए कि उनकी कई निजी तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए हैं. ब्राजील के एक होटल से ऐसा मामला सामने आया, वहीं अमेरिका के स्कूल से ऐसा मामला सामने आया था. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक चर्चा के बीच चीन के एक मामले की बात चली, जब एक चाइनीज कंपनी के सनकी बॉस ने वहां के टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए थे. इसके बाद वहां बवाल मच गया था.

निगरानी रखने के लिए?
दरअसल, यह घटना चीन के एक शहर की है. रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला कुछ पुराना है लेकिन हाल ही में सिर्फ चर्चा में बन गया. हुआ यह कि एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों पर निगरानी रखने के लिए कंपनी के टॉयलेट में कैमरे लगवा दिए. कंपनी ने ऐसा किया क्योंकि बताया गया कि उसके बॉस का ऐसा आदेश था. बॉस यह देखना चाहता था कि कहीं कर्मचारी टॉयलेट में जाकर कंपनी के नियमों का उल्लंघन तो नहीं करते हैं. यह काफी समय तक किसी को बताया नहीं गया.

इस हरकत का खुलासा हो गया
यह भी बताया गया कि इसकी पोल आखिर कैसे खुली. असल में बॉस यह देखना चाहता है कि कहीं कर्मचारी कामचोरी तो नहीं कर रहे हैं. लेकिन कंपनी के एडमिन विभाग के माध्यम से ही बॉस की इस हरकत का खुलासा हो गया. कंपनी की तरफ से तीन कर्मचारियों को चेतावनी दी गई कि वे टॉयलेट में जाकर सिगरेट पीते हैं. तीनों कर्मचारियों को डराने के लिए उनका सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया गया. 


कंपनी की तरफ से सफाई
जैसे ही उन्होंने खुद को उस हालत में देखा उनके होश उड़ गए. इतना ही नहीं टॉयलेट से सीसीटीवी के कुछ फुटेज वायरल भी हो गए. इसके बाद तो हड़कंप मच गया. कंपनी के कर्मचारी ही कंपनी के ऊपर भड़क गए और वहां से सीसीटीवी कैमरे को हटाने की मांग करने लगे. फिलहाल इस घटना पर कंपनी की तरफ से सफाई भी आई थी कि यह झूठ है और टॉयलेट में कैमरा नहीं लगाया गया है. लेकिन कर्मचारियों का दावा था कि ये सभी आरोप सही हैं.