चलते-चलते खत्म हुआ रेंटल बाइक का बैलेंस, बीच सड़क पर औंधे मुंह गिरा चालक

कोविड के खौफनाक दौर से निकली जनता को अब परिवार के साथ वक्त और छुट्टियों की कीमत समझ आने लगी है। शायद यही कारण है कि समुद्र के पास या किसी हिल स्टेशन पर पर्यटकों का जमावड़ा लगा ही रहता है। अब ट्रेन, बस या हवाई जहाज से जाने वाले गाड़ी तो पैक कर नहीं ले जा सकते। ऐसे में उन्हें सहारा लेना पड़ाता है रेंटल बाइक या कार का। अब जरा सोचिए कि आपके रेंटल वाहन का बैलेंस रास्ते में खत्म हो जाए और गाड़ी बीच सड़क रुक जाए, तो क्या होगा?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक शख्स शांति से सड़क पर जा रहा था, लेकिन अचानक औंधे मुंह गिर पड़ा। अब अगर वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि वह किसी दूसरे वाहन, फुटपाथ या पत्थर से नहीं टकराया, लेकिन नजारा पूरा एक्सीडेंट वाला था। हालांकि, इसकी वजह एकदम साफ अब भी नहीं है।
जिस ट्विटर हैंडल की तरफ से वीडियो पोस्ट किया गया, उसने कैप्शन में इस घटना का कारण भी बताया था। कैप्शन के अनुसार, 'प्रीपेड बैलेंस जैसे ही खत्म हुआ, वैसे ही रेंटल बाइक अपने आप लॉक हो गई।' एक दिन से भी कम समय में वीडियो को 40 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। ट्विटर यूजर्स भी लागातार इस पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ का मानना है कि कंपनी जिम्मेदार है।
इनमें कुछ यूजर्स ऐसे भी है, जो चालक को ही जिम्मेदार बता रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि चालक ने जानबूझकर हैंडब्रेक लगाए, जिसकी वजह से वाहन से संतुलन खो दिया और गिर गया।