Haryana News

होली में Swiggy के विज्ञापन पर मचा बवाल, क्यों ट्रेंड कर रहा #HinduPhobicSwiggy

 | 
होली में Swiggy के विज्ञापन पर मचा बवाल, क्यों ट्रेंड कर रहा #HinduPhobicSwiggy
फूड डिलीवरी एप्लिकेशन स्विगी की ओर से होली में आए विज्ञापन पर बवाल मच गया है। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर #HinduPhobicSwiggy ट्रेंड कर रहा है। लोग इस विज्ञापन को हिंदू विरोध बता रहे हैं। वहीं, बहुत से यूजर्स ने स्विगी को हिंदू फोबिक करार दिया है। यूट्यूबर एल्विश यादव और भगवा क्रांति सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्राची साध्वी समेत तमाम लोगों ने कड़ी टिप्पणियां की हैं। चलिए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।


दरअसल, स्विगी की ओर से बिलबोर्ड विज्ञापन लगाया गया है। इसमें दो देशी अंडों की तस्वीर है जो रंगीन हैं। इसमें पहली लाइन में आमलेट लिखा है। दूसरी लाइन में सनी साइड अप लिखा हुआ है। इसके बाद किसी के सिर पर फोड़ो (क्रॉस का साइन) लिखा गया है। विज्ञापन के नीचे #BuraMatKhelo का भी इस्तेमाल किया है। इसे हिंदू विरोधी बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इसी हैशटैग की वजह लोग भड़के हुए हैं।


एल्विश यादव ने विज्ञापन को बताया हिंदू विरोधी
सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर एल्विश यादव ने इस विज्ञापन को हिंदू विरोधी करार दिया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'स्विगी का जो बिलबोर्ड विज्ञापन सामने आया है, उसके जरिए होली को बदनाम करने की कोशिश कई गई है। यह विज्ञापन लोगों के मन में होली को लेकर निगेटिव राय बनाता है। इस तरह के विज्ञापन तो गैर-हिंदू त्‍योहारों के दौरान नहीं दिखाई देते। यह साफ तौर पर भेदभाव को दिखाता है। कुछ संवेदशीलता दिखाइए और हिंदू समुदाय से माफी मांगिए।'


साध्वी प्राची ने की ऐप अनइंस्‍टॉल करने की अपील
साध्वी प्राची ने स्विगी के विज्ञापन पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्‍होंने लोगों से स्विगी ऐप को अनइंस्‍टॉल करने की अपील की है। प्राची ने ट्वीट किया, 'एक लाख ट्वीट कर डालो। दिखा दो स्विगी को सनातनियों की पावर।' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में अपील की कि सभी सनातनी इस HASHTAG (#HinduPhobicSwiggy) के साथ TWEET करें। वहीं, अंकित नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि स्विगी को अपनी गलती माननी होगा। कंपनी को हिंदू समुदाय से माफी मांगनी चाहिए। उन्‍होंने होली पर गैर जरूरी ज्ञान दिया है।


स्विगी ने विज्ञापन वापस लेने की कही बात
आदित्य नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, 'स्विगी के विज्ञापन विभाग में भी गजब के लोग काम करते हैं। हर हिंदू त्योहार में कुछ ऐसा कर देते हैं, जिससे विवाद हो ही जाता है। वैसे मैं तो Swiggy इस्तेमाल भी नहीं करता हूं।' इसके अलावा अरुण यादव, अंशुल सक्‍सेना ने भी हैशटैग #HinduPhobicSwiggy के साथ ट्वीट किया है। उन्‍होंने कहा कि हिंदू त्‍योहारों पर कंपनियां अपना दोहरा चरित्र दिखाती हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विज्ञापन को लेकर बढ़ते विरोध को देखते हुए स्विगी ने डैमेज कंट्रोल की कोशिश की है। कंपनी की ओर कहा गया है कि अंडे वाले इस तरह के सभी बिलबोर्ड विज्ञापन वापस लिए जाएंगे।