Haryana News

कैंसर के शक में डॉक्टर ने काटा मरीज का गुप्तांग! फिर पता चला नहीं था ट्यूमर

 | 
कैंसर के शक में डॉक्टर ने काटा मरीज का गुप्तांग! फिर पता चला नहीं था ट्यूमर

गुप्तांग में ट्यूमर है, सर्जरी की जरूरत है।' डॉक्टर की दी हुई यह सलाह काफी भारी पड़ जाएगी, ऐसा कभी मरीज ने नहीं सोचा होगा। डॉक्टर की सलाह पर मरीज ने ट्यूमर होने के शक में गुप्तांग की सर्जरी करवाई। मगर पता चला कि ट्यूमर था ही नहीं, बेचारे मरीज को डॉक्टर की लापरवाही की वजह से अपने गुप्तांग से हाथ धोना पड़ गया।


इटली में रहने वाला एक शख्स काफी समय से गुप्तांगों में दर्द का अनुभव कर रहा था। वह डॉक्टर के पास गया। कई टेस्ट के बाद डॉक्टर ने बताया कि गुप्तांग में ट्यूमर है। यही दर्द का कारण है। ट्यूमर को सर्जरी की मदद से हटा दिया जाएगा। डॉक्टर के कहने पर मरीज ऑपरेशन के लिए राजी हो गया। सर्जरी हो गई लेकिन ऑपरेशन के बाद डॉक्टर को पता चला कि उसे ट्यूमर नहीं है। लेकिन तब तक मरीज का गुप्तांग सर्जरी कर निकाल दिया गया था।

मरीज ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

'डेली मेल' में छपी रिपोर्ट में कहा गया है कि 60 साल के मरीज को असल में सिफलिस की समस्या थी। जिसे दवा से ठीक किया जा सकता है। लेकिन डॉक्टर की लापरवाही की वजह से उसे अपने गुप्तांग से हाथ धोना पड़ा। इटली के स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। मरीज ने डॉक्टर को सजा दिलाने और मुआवजे की मांग को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इस मामले की सुनवाई नौ मार्च को इटली की अदालत में होगी।