Pizza Box: गोल पिज्जे का डिब्बा आखिर चौकोर क्यों बनाया जाता है? मजेदार है कारण..जान लीजिए

Making Of Pizza Box: पिज्जा के शौकीन लोगों के लिए बहुत ही खास पहेली वाला सवाल है कि पिज्जा वैसे तो गोल होता है और उसे भी चौकोर बनाया जा सकता है. लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि पिज्जे का डिब्बा कभी चौकोर क्यों नहीं बनाया जाता है. क्यों पिज्जे का डिब्बा चौकोर नहीं बनाया जाता है. अगर आप इसका कारण नहीं जानते हैं और अगर इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं तो आइए इस बारे में जान लेते हैं.
दरअसल, एक्सपर्ट्स के मुताबिक गोल पिज्जा के लिए डिब्बे इसलिए चौकोर बनाए जाते हैं, क्योंकि इसके कई कारण हैं. पहला और मुख्य कारण यह है कि गोलाकार साइज के मुकाबले चौकोर साइज के डिब्बे बनाना कंपनी के लिए बेहद आसान होता है. गोलाकार डिब्बे बनाने में मेहनत भी ज्यादा लगती है और खर्च भी ज्यादा लग जाता है.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चौकोर साइज के डिब्बे बनाने में कंपनी को सिर्फ एक कार्डबोर्ड शीट की जरूरत पड़ती है, जबकि गोलाकार डिब्बे बनाने में एक से ज्यादा शीट की जरूरत पड़ सकती है. इसके अलावा एक बात यह भी है कि चौकोर डिब्बा का यूज आसानी से किया जा सकता है. इसका ग्रिप अपेक्षाकृत आसान होता है. मसलन ओवन, फ्रिज, माइक्रोवेव तक में पिज्जा को रखने के लिए यह सही होता है.
इसके अलावा यह भी बात सही है कि अगर डिब्बा गोल होगा तो पैक करने में भी परेशानी होगी. वहीं जब इसकी डिलीवरी होगा तो भी परेशानी हो सकती है. अब आप यह तो जान गए होंगे कि आखिर पिज्जे के डिब्बे को चौकोर क्यों बनाया जाता है. क्यों इसे गोल नहीं बनाया जाता है. यह सवाल हाल ही में सोशल मीडिया पर किसी ने पोस्ट किया तो कई यूजर्स ने अपने-अपने अलग-अलग जवाब दिए. लेकिन जो कुछ खास कारण है वह यही हैं कि आखिर इसका क्या कारण है.