Haryana News

पंडितजी ने खोला अपना लैपटॉप, अमेरिका में बैठे दूल्हा-दुल्हन की मंत्र पढ़कर करा दी शादी; Video हुआ वायरल

 | 
पंडितजी ने खोला अपना लैपटॉप, अमेरिका में बैठे दूल्हा-दुल्हन की मंत्र पढ़कर करा दी शादी; Video हुआ वायरल

Online Indian Wedding: अभी तक आपने शादी को मंडप में होते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी ऑनलाइन तरीके से शादी (Online Wedding) हुए देखा है? अगर नहीं तो चलिए हम आपको दिखलाते हैं कि आखिर कैसे एमपी के रहने वाले एक कपल ने पंडितजी से ऑनलाइन जुड़कर शादी सम्पन्न की. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सिवनी नगर के बारापत्थर क्षेत्र के सुनील उपाध्याय के बेटे देवांश उपाध्याय और पुणे की सुप्रिया हाईटेक तरीके से ऑनलाइन विवाह कर एक-दूजे के हुए. 

अमेरिका से दूल्हा-दुल्हन ने पंडितजी को किया कनेक्ट
दरअसल, देवांश और सुप्रिया दोनों अमेरिका में जॉब करते हैं और 21 मई को दोनों हाईटेक तरीके से शादी कर विवाह के बंधन में बंध गए. इस विवाह की सबसे खास बात यह रही कि यह विवाह हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ. दोनों के परिजन अमेरिका पहुंच गए थे और यहां से पंडित राजेंद्र पांडे जी द्वारा यह हाईटेक विवाह संपन्न कराया गया. इस विवाह में कुल 57 लोग शामिल हुए और इस विवाह को संपन्न कराने वाले पंडित राजेंद्र पांडे जी ने भी आश्चर्य व्यक्त किया.

हाईटेक तरीके से ऑनलाइन विवाह संपन्न हुआ
पंडितजी के मुताबिक, यह विवाह विधिवत तरीके से कराया गया. पंडित राजेंद्र पांडे जी ने बताया कि यह पहला मौका है जब उन्होंने किसी विदेश में रह रहे लड़के-लड़की का हाईटेक तरीके से ऑनलाइन विवाह संपन्न कराया है और यह विवाह पूर्णता हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुआ है. अमेरिका में जॉब करने वाले कपल को हिंदू रीति-रिवाज से शादी करनी थी और उनके पंडितजी भारत में थे. इस वजह से उन्होंने ऑनलाइन शादी करने का फैसला किया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.