Metro Stunt: पागल हो गई है इसको कोई रोको..मेट्रो में पहुंची लड़की अचानक कुछ ऐसा करने लगी, भड़के लोग

Wierd Inside Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के अंदर से कई बार कुछ ऐसा वीडियो सामने आ जाते हैं जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक लड़की अपनी एक दोस्त के साथ वहां पहुंच जाती है और कुछ ऐसा हरकत करने लग जाती है कि लोग उसके ऊपर भड़क जाते हैं. हुआ यह कि वह मेट्रो में एक पोल के पास खड़ी होकर अजीबोगरीब तरीके से डांस करने लगती है.
दो लड़कियां एंट्री मारती हैं
दरअसल, इसका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसे एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. उसने कैप्शन में लिखा कि ये क्या है. वीडियो में दिख रहा है कि मेट्रो यात्रियों से भरी है, तभी अचानक दो लड़कियां वहां एंट्री मारती हैं. उनमें से एक तो इतने खतरनाक तरीके से अचानक डांस करने लगती है कि सब हैरान रह जाते हैं. इसके अलावा दूसरी लड़की उसका वीडियो बनाती नजर आ रही है.
लड़कियों के ऊपर भड़क गए
इस पूरी शूटिंग को बैठे सभी यात्री देख रहे हैं और सहमे हुए नजर आ रहे हैं. मेट्रो के यात्री चुपचाप बैठकर देख रहे हैं जबकि उनमें कुछ वहां से उठकर इधर-उधर जाते हुए भी दिख रहे हैं. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोग लड़कियों के ऊपर भड़क गए. एक यूजर ने लिखा कि भाई अचानक इसको क्या हो गया है. यह लड़की पागल तो नहीं हो गई है क्योंकि दिल्ली मेट्रो की तरफ से कई बार चेतावनी दी गई है कि ऐसे वीडियो ना बनाए जाएं.
Ye kya hai ? 🤔🤔@OfficialDMRC@DCP_DelhiMetro pic.twitter.com/M6wTr59e1R
— Major D P Singh (@MajDPSingh) March 2, 2023
Ye kya hai ? 🤔🤔@OfficialDMRC@DCP_DelhiMetro pic.twitter.com/M6wTr59e1R
— Major D P Singh (@MajDPSingh) March 2, 2023
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो वहां भी लोग चेतावनी याद दिलाने लगे. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली मेट्रो के अंदर से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. इससे पहले भी लोग अजीब हरकत करते नजर आए हैं. फिलहाल इस कड़ी में यह वीडियो सामने आया है.