Maharashtra Viral Bus: सड़क पर बस लेकिन हवा में छत, वीडियो देख चकराया यूजर्स का दिमाग; करने लगे ऐसे Funny कमेंट्स

Maharashtra Bus Video: आए दिन सोशल मीडिया पर हम तरह - तरह के वायरल वीडियो देखते रहते हैं लेकिन इन दिनों एक सरकारी बस ने लोगों को हैरान कर रखा है. सरकारी बस के ऊपर तो आपने कई चुटकुले सुने होंगे लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही लाल बस ने पूरे व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी. यह बस सिर्फ अपने यात्रियों की जिंदगी को खतरे में नहीं डाल रही थी. बल्कि, इसके आसपास से गुजरने वाली गाड़ियों पर भी मौत का साया मंडरा रहा था. जैसे ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आया यूजर्स धड़ाधड़ कमेंट की बारिश करने लगें. आइए जान लेते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
क्या है इस वायरल वीडियो में?
यह गंभीर मामला महाराष्ट्र के गढ़चिरौली का है, जहां एक बस सड़क पर सरपट दौड़ रही थी लेकिन इस बस की छत आंशिक रूप से हवा में उड़ रही थी. वायरल वीडियो में बस जितनी तेजी से आगे बढ़ती है, बस की छत उतनी ही तेजी से हवा में उड़ने लगती है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि रिटायर करने वाली बस से अब भी काम लिया जा रहा है. इससे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि इसकी कोई खबर किसी को नहीं है. न ड्राइवर को बस की कंडीशन का ज्ञान है, न ही यात्रियों को इसका पता है कि छत उड़ रही है.
ऐसा रहा सोशल मीडिया का रिएक्शन
भले ही ड्राइवर और प्रशासन इस तरह की बसों पर चुप्पी साधे लें, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने दे दना दन वीडियो पर कमेंट करना शुरू किया. एक शख्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि बिना किसी अतिरिक्त लागत के सभी को अच्छा सनरूफ एक्सपीरियंस मिल रहा है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि सारा पैसा तो खा जा रहे हैं सरकारी नौकर, जो मालिक बन कर बैठें हैं.