Haryana News

LIVE Karwa Chauth 2023 Moonrise Time: जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर और अलवर में निकला चांद

 | 
LIVE Karwa Chauth 2023 Moonrise Time: जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर और अलवर में निकला चांद

Karwa Chauth 2023 Moon Rising Time in Jaipur, Jodhpur, Udaipur, Bikaner, Alwar, Ajmer, Kota, Delhi, Mumbai Faridabad, Gurgaon: पूरे देश में महिलाएं आज करवा चौथ का पर्व बड़ी धूमधाम से मना रही हैं. महिलाएं करवा चौथ पर अपने पति की दीर्घायु होने की कामना कर दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं. करवा चौथ के मौके पर चांद का बड़ा महत्व होता है. करवा चौथ पर महिलाएं चन्द्रोदय के बाद उसे अर्घ्य देती हैं और पूजा अर्चना करके ही अपना व्रत खोलती हैं. आज चन्द्रोदय रात को 8 बजकर 15 मिनट पर होगा. राजस्थान के अलग-अलग शहरों में चांद के उदय होने में थोड़ा-थोड़ा अंतर है. पढ़ें उदयपुर, जोधपुर, कोटा, जयपुर और अजमेर समेत दिल्ली, मुंबई, गुड़गांव और फरीदाबाद में कब-कब होगा चन्द्रोदय.

जयपुर. देशभर आज में सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का पर्व बड़े धूमधाम से मना रही हैं. करवा चौथ पर महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. यह व्रत करने वाली महिलाएं रात को चंद्रोदय के बाद चलनी से उसके दर्शन करती हैं. फिर पति के हाथों पानी पीकर अपना व्रत खोलती हैं. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस बार करवा चौथ का व्रत 13 घंटे 42 मिनट की समयावधि का होगा. आज चंद्रोदय रात को 8 बजकर 15 मिनट पर होगा. उसके बाद अलग-अलग शहरों में चांद दिखाई देने के समय में कुछ मिनटों का अंतर आएगा. राजस्थान में भी अलग-अलग शहरों में चन्द्रोदय का समय अलग-अलग रहेगा. वहीं दिल्ली, मुंबई, फरीदाबाद और गुड़गांव में इसके समय में अंतर रहेगा. करवा चौथ पर बाजारों में भी खरीदारी की जोरदार धूम मची हुई है.

हालांकि चन्द्रोदय का समय रात सवा आठ बजे है लेकिन यह राजस्थान की राजधानी जयपुर में यह रात 8.26 बजे और अजमेर में 8.30 नजर आएगा. वहीं कोचिंग सिटी कोटा में 8.28 बजे चन्द्रोदय होगा. राजस्थान के अन्य शहरों की बात करें तो यह सूर्यनगरी जोधपुर में रात 8.39 और लेकसिटी उदयपुर में 8.41 बजे नजर आएगा.

धनतेरस 2023: ये उपाय बना देंगे आपको धनवान
धनतेरस 2023: ये उपाय बना देंगे आपको धनवानआगे देखें...

करवा चौथ निराहार व्रत है
करवा चौथ पूरी तरह से निराहार व्रत है. इस व्रत में महिलाएं अन्न और जल भी ग्रहण नहीं करती हैं. वे रात को चन्द्रोदय के बाद उसे अर्घ्य देकर पति के हाथों से पानी पीकर व्रत खोलती हैं. भारतीय शास्त्रों के अनुसार करवा चौथ का व्रत अखंड सौभाग्य और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए रखा जाता है. करवा चौथ पर खाने पीने और कपड़े पहने तक को लेकर कई तरह मान्यताएं प्रचलन में है. महिलाएं आस्थानुसार और स्थानीयता के अनुसार इनका पालन करती हैं.

पूजा का मुहूर्त शाम 5.36 बजे से शाम 6.54 बजे तक रहेगा
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस बार कार्तिक कृष्ण चतुर्थी तिथि की शुरूआत 31 अक्टूबर यानी मंगलवार रात 9:30 बजे से हुई है. इसकी समाप्ति 1 नवंबर यानी बुधवार रात 9:19 बजे पर होगी. करवा चौथ के व्रत का समय बुधवार सुबह 6 बजकर 33 मिनट से रात 8 बजकर 15 मिनट तक रहेगी. वहीं पूजा का मुहूर्त शाम 5 बजकर 36 मिनट से शाम 6 बजकर 54 मिनट तक रहेगा. चन्द्रोदय रात 8 बजकर 15 मिनट पर होगा.