Haryana News

होली विश करके ट्रोल हुए पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ; ट्वीट में लगा दी दिवाली की इमोजी

 | 
होली विश करके ट्रोल हुए पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ; ट्वीट में लगा दी दिवाली की इमोजी

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने ट्विटर पर होली की शुभकामनाएं दीं। लेकिन अपने ट्वीट में उन्होंने ऐसा क्या किया कि लोग ट्रोल करने लगे? दरअसल नवाज शरीफ ने 'हैपी होली' तो विश की लेकिन साथ में दीये की इमोजी लगा दी। हिंदू परंपरा के मुताबित दीये का इस्तेमाल दिवाली में किया जाता है और सोशल मीडिया पर भी लोग दिवाली विश करते हुए इस इमोजी का इस्तेमाल करते हैं। दिवाली पर घर सजाने के लिए  दीये जलाए जाते हैं। 

सोशल मीडिया पर लोग नवाज शरीफ को दोनों त्योहारों में अंतर समझाने लगे। एक यूजर ने कहा, 'दीया दिवाली त्योहार का प्रतीक है सर।' एक यूजर ने तंज कसते हुए कहा, होली में रंग होते हैं सर दीये नहीं। आप लोगों ने हिंदू रहने दिए होते तो पता होता। हैपी होली। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सर तुसी होली वाले दिन पिचकारी दी इमोजी पाइयो।'


एक यूजर ने कमेंट किया, होली रंगों का त्योहार है और हर साल वसंत में मनाया जाता है। वहीं दिवाली अक्टूबर या नवंब में मनाई जाती है। दिवाली अंधेरे पर उजाले की विजय का सूचक है और इसपर कैंडल दीये जलाए जाते हैं।  ये जो त्योहार है इसे होली कहते हैं। नवाज शरीफ के ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेकर लोग मीम भी बनाने लगे।