बिना बुक किए घर पर Smartphone और Laptop पहुंचा रहा डिलीवरी बॉय, असलियत पता चलते ही हिल जाएंगे आप
May 13, 2023, 14:32 IST
| 
Shopping Fraud: आजकल एक नए तरह का शॉपिंग क्या मार्केट में अपने पैर पसारने लगा है जिसमें लोगों को बिना कुछ आर्डर किए हुए ही स्मार्ट फोन और लैपटॉप जैसे महंगे आइटम्स की डिलीवरी की जाती है, अब आपको लग रहा है कि इसमें बुराई क्या है हो सकता है ऐसा गलती से हो जाता हो, तो यहीं पर आप गलत है क्योंकि यह सोची समझी साजिश के तहत किया जाने वाला काम है और इसका मकसद लोगों से ठगी करना है. दरअसल यह एक नए तरीके का ऑनलाइन फ्रॉड है जो मिनटों में ही आपका अकाउंट खाली करवा सकता है. इस स्कैम की वजह से लोगों को काफी नुकसान हो चुका है और आगे लोग इस स्कैम से सतर्क रहें इस बात का ध्यान रखते हुए आज हम आपको उसके बारे में बताने जा रहे हैं.