Haryana News

Blood Transfusion: हर साल अपने बेटे का खून चढ़वाता है ये पिता, कारण सुनेंगे तो आप भी सोचेंगे..काश ऐसा होता!

 | 
Blood Transfusion: हर साल अपने बेटे का खून चढ़वाता है ये पिता, कारण सुनेंगे तो आप भी सोचेंगे..काश ऐसा होता!
Son Blood To Father: रक्तदान सबसे बड़ा दान माना जाता है. आपके द्वारा दान किया जाने वाला खून किसी का जीवन बचा सकता है. लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि कोई पिता अपने ही बेटे का खून अपने शरीर में इसलिए चढ़ावा रहा है, क्योंकि वह उसी की तरह हमेशा जवान दिखना चाहता है. एक ऐसा ही शख्स है जो कुछ इसी तरह का काम लंबे समय से कर रहा है और इसके लिए वह करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रहा है.


दरअसल यह शख्स अमेरिका के एक शहर का रहने वाला है. अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शख्स का नाम ब्रायन है और वह एक बिजनेसमैन है. एक टेक कंपनी के मालिक ब्रायन के ऊपर फितूर चढ़ा है कि वह हमेशा ही जवान दिखेगा, इसके लिए उसने अपने बेटे को चुना है. वह अपने बेटे के शरीर से हर साल खून निकलवाता है और अपने शरीर में चढ़ावा लेता है.


हालांकि ये प्रक्रिया इतनी आसान नहीं है. इसके लिए इस शख्स ने डॉक्टरों की एक टीम रखी हुई है. पहले इस शख्स के बेटे का खून निकाला जाता है और उसे एक प्रक्रिया से गुजारा जाता है. इस प्रक्रिया में प्लाज्मा, रेड सेल्स, व्हाइट सेल्स और प्लेटलेट्स की भी जरूरतें पूरी की जाती हैं और खून को इन सब भागों में बांटा जाता है.

रिपोर्ट्स में इस बात का भी जिक्र है कि इस शख्स का कहना है कि वह अपने बेटे की तरह जवान दिखना चाहता है. हालांकि उसका बेटा भी अब बड़ा हो चुका है और दोनों की बॉन्डिंग जबरदस्त है. इस पूरी प्रक्रिया के लिए यह शख्स काफी पैसे खर्च करता है. हाल ही में इस शख्स की कहानी एक मीडिया रिपोर्ट में छपी तो दुनिया भर में वायरल हो गई. इस कहानी पर दुनिया भर के एक्सपर्ट्स अपनी अपनी राय दे रहे हैं. कुछ का कहना है कि अगर इसमें दोनों का नुकसान नहीं हो रहा है इस प्रक्रिया में कोई बुराई नहीं है.