Haryana News

कौन हैं वो लोग, जो विराट को कोसते हैं? किंग कोहली के सपोर्ट में उतरे पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर

 | 
कौन हैं वो लोग, जो विराट को कोसते हैं? किंग कोहली के सपोर्ट में उतरे पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने नवंबर 2019 के बाद अब जाकर टेस्ट क्रिकेट में शतकों का सूखा खत्म किया। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के आखिरी टेस्ट मैच में 186 रनों की पारी खेली, जो टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय बाद उनका शतक था। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की ऑन फील्ड भले विराट से राइवलरी रही है, लेकिन ऑफ द फील्ड वह विराट को एडमायर करते हैं। हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में आमिर ने विराट कोहली के आलोचकों को धर कर सुनाया है।

आमिर से सवाल पूछा गया कि आप हमेशा से विराट के चाहने वाले रहे हैं, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने शतकों का सूखा खत्म किया, उसके बारे में आप क्या सोचते हैं, शतक को लेकर जो उनके बारे में लगातार चर्चा हो रही थी, क्या आपको लगता है वह सब सही था? इस पर आमिर ने कहा, 'वो लोग कौन हैं, जो लोग विराट कोहली की आलोचना करते हैं। मुझे यह बात समझ ही नहीं आती है। वो भी हैं तो इंसान ही। ऐसा नहीं है कि उनका कोई रिमोट है।'

आमिर ने आगे कहा, 'आप ऐसा नहीं कर सकते कि रिमोट का बटन दबाएं और रोज शतक निकले और वह इंडिया को हर मैच जिताएं। हर खिलाड़ी को उतार-चढ़ाव से गुजरना होता है। मुझे यह बात पता है क्योंकि कई बार मैं अच्छी गेंदबाजी करता हूं लेकिन मुझे विकेट नहीं मिलता है। और कई बार बेकार गेंद पर भी मुझे विकेट मिल जाता है। आपको लक की जरूरत होती है, और आप कभी भी विराट कोहली के हार्ड वर्क पर शक नहीं कर सकते हैं। उसे चैलेंज पसंद हैं, जब भी उसकी आलोचना हुई है, उसने वापसी की है और सबका गलत साबित किया है।'