Haryana News

आर अश्विन ने तोड़ा अनिल कुंबले का बड़ा रिकॉर्ड, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने

 | 
आर अश्विन ने तोड़ा अनिल कुंबले का बड़ा रिकॉर्ड, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने टॉड मर्फी को आउट करके भारत के दिग्गज अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने बॉर्डर गावस्कर सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। कुंबले इस सीरीज से पहले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। अश्विन इसके साथ ही जारी सीरीज में दूसरी बार पांच विकेट हॉल लेने वाले तीसरे गेंदबाज भी बन गए हैं।  

अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ये उपलब्धि हासिल की। अश्विन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम मैच में पांच विकेट हॉल भी हासिल कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड कुंबले के नाम था, उनके नाम 20 मैचों में 111 विकेट थे। अश्विन के अब 22 मैचों में 112 विकेट हो गए हैं और वह नाथन लियोन के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। नाथन लियोन जारी सीरीज में ही अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़कर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। लियोन ने बीजीटी में 22 मैचों में 113 विकेट चटकाए हैं। 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में अश्विन शीर्ष पर हैं। वह 4 मैचों में 23 विकेट ले चुके हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रविंद्र जडेजा हैं, जिनके नाम 4 मैचों में 22 विकेट है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर नाथन लियोन ने 4 मैच में 19 विकेट चटकाए हैं।