Haryana News

PCB अध्यक्ष नजम सेठी का बड़ा दावा, आईपीएल से ज्यादा है पाकिस्तान सुपर लीग की मीडिया रेटिंग

 | 
PCB अध्यक्ष नजम सेठी का बड़ा दावा, आईपीएल से ज्यादा है पाकिस्तान सुपर लीग की मीडिया रेटिंग

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नजम सेठी ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान सुपर लीग के आठवें सीजन ने डिजिटल मीडिया पर आईपीएल की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। आईपीएल से पीएसएल की डिजिटल रेटिंग की तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि जहां इंडियन प्रीमियर लीग के डिजिटल रेटिंग 130 मिलियन के करीब थी, वहीं पाकिस्तान की 150 मिलियन के पार है। इसे उन्होंने पाकिस्तान की बड़ी कामयाबी भी बताया।

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा 'आप यकीन करें मुझे, अभी आधा ही पीएसएल हुआ था...तो मैंने पूछा कि हमारी डिजिटल रेटिंग का क्या है? उन्होंने ने कहा कि जी नजम सेठी शो जब होता था जियो टीवी पर तो उसकी प्वाइंट 5 या प्वाइंट 6 रेटिंग आती थी, तो इसकी 11 से ज्यादा रेटिंग आ रही है। तो आप खुद ही सोच लीजिए टीवी रेटिंग्स कहां तक पहुंच गई थी। तो अब जब कंप्लीट होगा तो मेरा खयाल है कि ये तो 18-20 तक पहुंच जाएगी।'

उन्होंने आगे कहा 'इसके अलावा जो डिजिटल रेटिंग थी, इसको लेकर जो हमें जानकारी मिली है वो 150 मिलियन से ज्यादा थी। ये कोई छोटी बात नहीं है। इसी स्टेज पर आईपीएल की डिजिटल रेटिंग 130 मिलियन के करीब थी और हमारी 150 मिलियन से भी ज्यादा है। तो यह पाकिस्तान की बड़ी कामयाबी है।'


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नजम सेठी ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान सुपर लीग के आठवें सीजन ने डिजिटल मीडिया पर आईपीएल की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। आईपीएल से पीएसएल की डिजिटल रेटिंग की तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि जहां इंडियन प्रीमियर लीग के डिजिटल रेटिंग 130 मिलियन के करीब थी, वहीं पाकिस्तान की 150 मिलियन के पार है। इसे उन्होंने पाकिस्तान की बड़ी कामयाबी भी बताया।

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा 'आप यकीन करें मुझे, अभी आधा ही पीएसएल हुआ था...तो मैंने पूछा कि हमारी डिजिटल रेटिंग का क्या है? उन्होंने ने कहा कि जी नजम सेठी शो जब होता था जियो टीवी पर तो उसकी प्वाइंट 5 या प्वाइंट 6 रेटिंग आती थी, तो इसकी 11 से ज्यादा रेटिंग आ रही है। तो आप खुद ही सोच लीजिए टीवी रेटिंग्स कहां तक पहुंच गई थी। तो अब जब कंप्लीट होगा तो मेरा खयाल है कि ये तो 18-20 तक पहुंच जाएगी।'

उन्होंने आगे कहा 'इसके अलावा जो डिजिटल रेटिंग थी, इसको लेकर जो हमें जानकारी मिली है वो 150 मिलियन से ज्यादा थी। ये कोई छोटी बात नहीं है। इसी स्टेज पर आईपीएल की डिजिटल रेटिंग 130 मिलियन के करीब थी और हमारी 150 मिलियन से भी ज्यादा है। तो यह पाकिस्तान की बड़ी कामयाबी है।'