क्या पाकिस्तान के हार्दिक पांड्या बन सकते हैं शाहीन अफरीदी? मोहम्मद आमिर ने दिया जवाब

हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में मोहम्मद आमिर से पूछा गया कि शाहीन अफरीदी इस पीएसएल में अलग चीज ट्राइ कर रहे हैं, वह नंबर-6 पर कुछ मौकों पर बैटिंग करने आए और पचासा भी ठोका, क्या आपको लगता है कि वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान को इस पर बात ध्यान देना चाहिए? आमिर ने इसके जवाब में कहा, 'हां, बिल्कुल, आजकल क्रिकेट काफी ज्यादा फास्ट हो गया है, आपको कुछ सेकेंड्स में ही फैसला लेना होता है। आजकल बल्लेबाज काफी वर्सेटाइल हो गए हैं, अपने गेमप्लान के साथ तो आपको अलग-अलग सिचुएशन के हिसाब से अलग-अलग बल्लेबाज चाहिए होता है, मुझे लगता है पाकिस्तान को इस बारे में सोचना चाहिए।'
इसके बाद आमिर से सवाल किया गया कि क्या उन्हें लगता है कि शाहीन पाकिस्तान के लिए हार्दिक पांड्या बन सकते हैं? इस पर उन्होंने कहा, 'अगर वह इस पर काम करते रहें और खुद पर भरोसा रखें कि वह अपनी बैटिंग को और बेहतर कर सकते हैं, तो बिल्कुल ऐसा हो सकता है। प्रैक्टिस आपको परफेक्ट बनाती है, मैंने देखा कि वह लंबे छक्के लगा सकते हैं और फिफ्टी भी जड़ चुके हैं।'