Haryana News

भारत के चोटिल खिलाड़ियों से जुड़ी बड़ी अपडेट आई सामने, जानिए कौन कब तक होगा फिट

 | 
भारत के चोटिल खिलाड़ियों से जुड़ी बड़ी अपडेट आई सामने, जानिए कौन कब तक होगा फिट

एशिया कप 2023 और फिर अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। भारत के चार खिलाड़ी फुल फिटनेस हासिल करने की कगार पर हैं। इनमें से दो खिलाड़ी जल्द ही भारतीय टीम में चुने जा सकते हैं। हालांकि, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कब तक मैदान पर लौटेंगे, ये किसी को भी पता नहीं है। 

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इसी सप्ताह बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए में बैटिंग शुरू करने जा रहे हैं। वहीं, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने गेंदबाजी शुरू कर दी है और वे जल्द ही फिटनेस हासिल करके घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इसके बाद ही उनका चयन टीम में होगा।  

हर कोई जानना चाहता है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस कैसी है, वे कब तक मैदान पर लौटेंगे? तो इसका जवाब मिल गया है। जसप्रीत बुमराह ही नही, बल्कि बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर भी खुशखबरी मिल गई है। जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर दोनों प्रैक्टिस कर रहे हैं और वे आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में नजर आ सकते हैं।

एशिया कप 2023 से पहले आयरलैंड की सीरीज होगी और इस सीरीज में अगर बुमराह और श्रेयस ने अपनी मैच फिटनेस साबित कर दी तो फिर उन्हें मल्टी नेशन टूर्नामेंट के लिए चुना जा सकता है। हालांकि, अच्छी बात ये होगी कि इन खिलाड़ियों को कैसे भी पहले घरेलू क्रिकेट में मौका दिया जाए, लेकिन ये भी सोने पर सुहागा कि उनको एक कम दबाव वाले मैच में पहले उतारा जाएगा।