एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कब-कब खेले जा सकते हैं, सामने आई रिपोर्ट

रिपोर्ट्स की मानें तो 31 अगस्त से एशिया कप 2023 की शुरुआत पाकिस्तान की सरजमीं पर होगी, जहां टूर्नामेंट के पहले 4 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद टूर्नामेंट श्रीलंका में शिफ्ट होगा, जहां भारतीय टीम नेपाल और पाकिस्तान से भिड़ेगी। इसके बाद भारत और पाकिस्तान की एक और भिड़ंत सुपर 4 में होगी। फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के दो मैच कब-कब खेले जा सकते हैं, इसकी रिपोर्ट भी सामने आ गई है। भारत, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट का हिस्सा है।
ब्रॉडकास्टर और एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी वीकेंड का फायदा उठाना चाहती है और इसी वजह से भारत और पाकिस्तान का मैच शनिवार 2 सितंबर को आयोजित हो सकता है। वहीं, सुपर 4 का मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार 10 सितंबर को खेला जा सकता है। अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो एक बार फिर संडे सुपर संडे हो जाएगा, क्योंकि फाइनल मैच रविवार 17 सितंबर को आयोजित होना है। भारत ये मैच कोलंबो और कैंडी में खेल सकता है।