Haryana News

एशिया कप 2023 शेड्यूल का इस दिन होगा ऐलान, तीन बार भिड़ सकते हैं भारत और पाकिस्तान

 | 
एशिया कप 2023 शेड्यूल का इस दिन होगा ऐलान, तीन बार भिड़ सकते हैं भारत और पाकिस्तान

Asia Cup 2023 Schedule Announcement Date: एशिया कप 2023 पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा। पाकिस्तान में 4 जबकि श्रीलंका में 9 मैच होंगे। भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था, जिसके बाद हाइब्रिड मॉडल अपनाने का फैसला किया गया। टीम इंडिया अपने सभी मैच श्रीलंका की सरजमीं पर खेलेगी। एशिया कप को लेकर अब एक और बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान इसी हफ्ते करेगी।

रेवस्पोर्ट्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया कप के शेड्यूल की घोषणा बुधवार (19 जुलाई) या शुक्रवार (21 जुलाई) को हो सकती है। मालूम हो कि जय शाह की अध्यक्षता वाली एसीसी ने जब जून में हाइब्रिड मॉडल स्वीकार किया था, तब टूर्मामेंट के शुरू और समाप्त होने की तारीखें भी बताई गई थीं। आगाामी एशिया कप का आगाज 31 अगस्त को होगा और फाइनल मुकाबला 19 सितंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 6 टीम हिस्सा लेंगी। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका के अलावा, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल ताल ठोकेंगे।

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान तीन बार भिड़ सकते हैं। दोनों टीम का कम से कम दो बार आमने-सामने आना तय है। खबरों की मानें तो भारत और पाकिस्तान की पहली टक्कर 2 सितंबर और दूसरी भिड़ंत 10 सितंबर को हो सकती है। वहीं, दोनों अगर फाइनल में पहुंच गए तो क्रिकेट फैंस को तीसरी टक्कर भी देखने को मिल सकती है। भारत और पाकिस्तान के मैच कोलंबो और कैंडी में आयोजित किए जा सकते हैं। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान का एशिया कप में 16 बार आमना-सामना हुआ है। भारत ने 9 और पाकिस्तान ने 6 मैच जीते हैं।