154 KMH तेज फेंकी गेंद, हवा में उड़ा स्टंप, कीरोन पोलार्ड को आउट कर हारिस राउफ ने ऐसे लिया शाहीन अफरीदी का बदला- Video

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2023 के पहले क्वॉलिफायर मैच में काफी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी और मुल्तान सुल्तान्स के सीनियर ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड के बीच काफी तनातनी देखने को मिली। अफरीदी का बदला लेने का जिम्मा उठाया हारिस राउफ ने। लाहौर कलंदर्स की ओर से 19वां ओवर अफरीदी ने फेंका, जिसमें पोलार्ड ने तीन छक्के लगाए थे और इस ओवर से कुल 20 रन आए थे। आखिरी ओवर करने के लिए हारिस राउफ आए और उन्होंने अपने ओवर की दूसरी ही गेंद पर पोलार्ड को क्लीन बोल्ड कर दिया।
राउफ ने पोलार्ड को जिस तरह से आउट किया, वह देखना शानदार था। हारिस राउफ ने 154 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी और पोलार्ड का ऑफ स्टंप हवा में उड़ता हुआ पीछे जाकर गिरा था। राउफ का सेलिब्रेशन बताता है कि उन्हें कितनी खुशी मिली अपने कप्तान का बदला लेकर।
मैच की बात करें तो लाहौर कलंदर्स को 84 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पोलार्ड की 57 रनों की पारी के दम पर मुल्तान सुल्तान्स ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 160 रन बनाए, जवाब में लाहौर कलंदर्स की टीम 14.3 ओवर में ही 76 रनों पर सिमट गई।