71 की उम्र में रैंप पर उतरीं जीनत अमान, सफेद बालों में स्टाइल देख फैंस कर रहे तारीफें

71 की उम्र में बनी शो स्टॉपर
लैक्मे फैशन वीक के दूसरे दिन डिजाइनर शाहीन मनन के लिए जीनत अमान शो स्टॉपर बनी थीं। जहां पर उन्होंने रेड और ब्लैक कलर के अबस्ट्रैक्ट पैटर्न प्रिंट के ब्लेजर को पहना था। जिसके साथ ब्लैक पैंट पेयर किया गया था। फिट बॉडी के साथ जीनत रैंप पर अपने शोल्डर लेंथ सिल्वर चमचमाते बालों को फ्लांट कर रही थीं। वहीं आंखों पर चढ़ा काला सनग्लास काफी स्टाइलिश दिख रहा था।
लैक्मे फैशन वीक के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट वीडियो को देखने के बाद फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और WOW जैसे कमेंट कर रहे हैं। वहीं एक फैन ने जीनत को लीजेंड कहा है तो वहीं कुछ उनके रैंप वॉक को देख लिख रहे हैं कि ये काफी हार्ट वार्मिंग मोमेंट है।
बता दें कि जीनत अमान ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी। कई सारे रैंप वॉक करने के बाद वो फिल्मों में पहुंची। मॉडलिंग के दिनों में जीनत अमान ने फेमिना मिस और मिस एशिया पेसिफिक इंटरनेशनल का खिताब जीता था। कुछ दिनों पहले ही जीनत अमान ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एंट्री की है। इंस्टाग्राम पर सिल्वर बालों और फिट फिगर के साथ जीनत के स्टाइल को देख लोग काफी हैरान रहते हैं और जमकर तारीफ करते हैं।