Haryana News

शाओमी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार के नाम से पर्दा उठा, 1000Km होगी रेंज; इसी साल शुरू होगा प्रोडक्शन

 | 
शाओमी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार के नाम से पर्दा उठा, 1000Km होगी रेंज; इसी साल शुरू होगा प्रोडक्शन

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में अपनी जड़ें मजबूत कर चुकी चीनी कंपनी शाओमी (Xiaomi) अब ऑटो बाजार की तरफ देख रही है। पिछले कुछ सालों से कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार से जुड़ी खबरें आती रही हैं। अब एक बार फिर इसकी मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी खबरें सामने आई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे शाओमी मोडेना (Xiaomi Modena) या MS11 का कोड दिया गया है। कंपनी ने बताया कि वह सालभर से कम में इस इलेक्ट्रिक कार की मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर देगी। इस इलेक्ट्रिक कार की खास बात ये है कि इसमें इस्तेमाल होने वाली मोटर को शाओमी ने तैयार किया है। हालांकि, बैटरी BYD और CATL से ली जाएगी। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 1000 किलोमीटर तक की रेंज देगी। 

इससे पहले कंपनी के फाउंडर और СЕО लेई जून (Lei Jun) ने बताया था कि उनकी कंपनी के पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर तैयारी तेजी से चल रही है। उन्होंने बताया था कि इस इलेक्ट्रिक कार की सर्दी में टेस्ट सफल रहा है और इसे अगले साल की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। अगर इस कार को अगले साल लॉन्च किया जाता है तो शाओमी इलेक्ट्रिक कार लाने वाली पहली ग्लोबल टेक कंपनी बन जाएगी।

कई टेक कंपनियां कर रही ई-कार पर काम
शाओमी के अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सोनी (Sony) और टेक कंपनी एपल (Apple) की भी इलेक्ट्रिक कार पर लंबे समय से काम कर रही हैं। शाओमी की MS11 इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला चीन में लॉन्च किए जाने वाले टेस्ला (Tesla) के मॉडल S से होगा। बता दें कि शाओमी ने पिछले साल अपनी ऑटोमोटिव डिविजन में 3 अरब युआन का इनवेस्टमेंट किया था। कंपनी ने अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट चीन की राजधानी बीजिंग में लगाया है। यहां कंपनी हर साल करीब 3 तीन लाख कारों का प्रोडक्शन कर सकती है।

शाओमी की इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन
जहां तक शाओमी की इस इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन की बात है तो ये चीनी कंपनी BYD की सील (Seal) इलेक्ट्रिक सेडान से काफी मिलती नजर आती है। कंपनी ने इसे इसी साल जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था। इसे चार दरवाजों के साथ एयरोडायनैमिक डिजाइन दिया गया है। इसके फ्रंट में LED लाइट्स, बड़ी विंडशील्ड, बड़ा साइड ग्लास एरिया दिया है। इसकी पैनोरैमिक सनरूफ रियर तक जाती है। इसके सेंटर में शाओमी का लोगो है। इसकी पिछली लाइट्स का डिजाइन एस्टन मार्टिन के जैसा है। इसमें 800 वोल्ट सिस्टम होने की संभावना है जो 260 किलोवॉट तक पावर जेनरेट कर सकेगा।