क्या टेस्ला को भारत में मिलेगी कोई खास छूट? सरकारी अधिकारी ने कही ये बड़ी बात, यहां जानिए सारी डिटेल

टेस्ला भारत में कई सालों से खुद को स्थापित करना चाहती है। हालांकि, भारत सरकार से कई राउंड की बातचीत के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि टेस्ला बहुत जल्द भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करेगी। हालांकि, टेस्ला को इसके लिए कोई खास छूट नहीं देगी। एक सरकारी अधिकारी ने पीटीआई से इस बात की पुष्टि की है। रिपोर्ट में सरकार के हवाले से कहा गया है कि अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार प्रमुख के लिए कोई खास नीति नहीं होगी। हालांकि, यह अन्य ईवी निर्माताओं की तरह ही ऑटो और एडवांस्ड केमिस्ट्री सेल के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम जैसी मौजूदा योजनाओं के तहत प्रोत्साहन की डिमांड कर सकता है।
भारत सरकार से एक खास स्कीम की मांग
टेस्ला काफी समय से भारत में आधिकारिक तौर पर अपनी कारें बेचने की इच्छा जता रही है। हालांकि, अमेरिकी ईवी प्रमुख भारत सरकार से एक खास स्कीम की मांग कर रही है, जो उसे कम टैक्स रेट पर देश में कारों को आयात करने की अनुमति देगी। हालांकि, भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि वह टेस्ला को टैक्स में छूट नहीं देगी। इसके बजाय भारत सरकार चाहती है कि टेस्ला देश में अपना उत्पादन प्लांट स्थापित करे और कम टैक्स बेनिफिट का लाभ उठाने के लिए स्थानीय स्तर पर इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण करे। हालांकि, टेस्ला ने यहां मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के किसी बड़े प्लान का खुलासा नहीं किया है।
आयात शुल्क में कटौती की मांग
2021 में टेस्ला ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों पर आयात शुल्क में कटौती की मांग की थी। हालांकि, भारत सरकार ने उसे मना कर दिया था। टेस्ला के प्रतिनिधियों ने पिछले महीने कॉमर्शियल और उद्योग मंत्रालय समेत विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारियों से मिलने के लिए देश का दौरा किया था। इससे आखिरकार टेस्ला के भारत आने की अटकलें तेज हो गई हैं। बाद में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने पिछले महीने न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। बैठक के बाद मस्क ने कहा कि उनकी 2024 में भारत यात्रा की योजना है। मस्क ने उस बैठक के बाद कहा था कि मुझे विश्वास है कि टेस्ला भारत में होगी और हम जल्द से जल्द ऐसा करेंगे।