Haryana News

WhatsApp पर कर सकेंगे एक साथ दो काम, आ रहा है स्क्रीन बांटने वाला फीचर

 | 
WhatsApp पर कर सकेंगे एक साथ दो काम, आ रहा है स्क्रीन बांटने वाला फीचर
WhatsApp अपने यूजर्स के सुविधा के लिए रोजाना अपने ऐप पर नए-नए फीचर्स को जोड़ता है। अब वॉट्सऐप अपने ग्राहकों के लिए स्प्लिट व्यू फीचर ला रहा है। जी हां, वॉट्सऐप अपने एंड्रॉइड टैबलेट पर चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के साथ नए स्प्लिट व्यू फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। साफ शब्दों में कहें तो जल्द ही यूजर्स, वॉट्सऐप की स्क्रीन को दो भागों में बांट सकेंगे। जी हां, स्प्लिट स्क्रीन मोड यूजर्स को चैट लिस्ट और चैट विंडो को एक साथ देखने की अनुमति देगा और यह कॉल और स्टेटस टैब के भीतर भी उपलब्ध होगा।

 
वॉट्सऐप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने अपनी एक रिपोर्ट के बताया कि, मैसेजिंग ऐप टैबलेट वर्जन में स्प्लिट व्यू जोड़ रहा है। नया फीचर एंड्रॉइड 2.23.5.9 के लिए वॉट्सऐप बीटा में शामिल है।

रिपोर्ट में नया फीचर दिखाने वाला एक स्क्रीनशॉट भी शामिल है, जिससे यूजर्स को यह पता चलता है कि रोल आउट होने पर स्प्लिट व्यू कैसा दिखाई दे सकता है। स्क्रीनशॉट के अनुसार चैट खोलने पर चैट लिस्ट दिखाई देगी। इससे यूजर्स बातचीत और मल्टीटास्क के बीच जल्दी से स्विच कर सकेंगे। कहा जा रहा है कि कॉल और स्टेटस टैब को स्प्लिट व्यू मिलेगा।

लेटेस्ट इंटरफेस एक्सपीरियंस वर्तमान में वॉट्सऐप एंड्रॉइड बीटा यूजर्स तक सीमित है और हम भविष्य में री-डिजाइन किए गए इंटरफेस का सभी यूजर्स के लिए देख सकते हैं। इसके अलावा, सभी यूजर्स के लिए जारी किए जाने से पहले कंपनी द्वारा फीचर को ट्वीक या बेहतर किया जा सकता है।