महिलाओं को प्राइवेट पार्ट्स में क्यों होती है खुजली, ट्रीटमेंट से पहले कारण जानना है जरूरी

इंसान के शरीर में प्राइवेट पार्ट्स काफी सेंसेटिव बॉडी पार्ट्स में से एक है। जिसकी देखभाल भी बाकी अंगों की तरह ही बेहद जरूरी है। लेकिन कई बार महिलाएं अनदेखी करती हैं। नतीजा वजाइना में खुजली की समस्या पैदा होने लगती है। जिसे वो ज्यादातर समय अनदेखा करती है। वजाइनल इचिंग ना केवल अनकंफर्टेबल सिचुएशन पैदा करती है बल्कि इसकी वजह से काफी सारी दिक्कतें भी होने लगती है। वजाइना में होने वाली खुजली की वजह से कई बार असामान्य सा डिस्चार्ज भी होता है। खुजली की ये समस्या यीस्ट इंफेक्शन या बैक्टीरियल वजिनोसिस की वजह से हो सकती है। हालांकि कई बार वजाइना में होने वाली खुजली के लिए और भी कारण जिम्मेदार होते हैं।
डॉक्टर ने बताया कारण
इंस्टाग्राम पर डॉक्टर श्रुति शर्मा गायनेकोलॉजिस्ट ने पोस्ट शेयर कर बताया कि वजाइना में होने वाली खुजली काफी सारी कंडीशन की वजह से होती है। ये समस्या भले ही काफी अनकंफर्टेबल हो लेकिन काफी सारी महिलाएं इससे ग्रस्त होती हैं। जिसके कई कारण होते हैं। डॉक्टर के मुताबिक वजाइना यानी महिलाओं के प्राइवेट पार्ट में होने वाली खुजली के लिए ये कारण जिम्मेदार हो सकते हैं।
बैक्टीरियल वजिनोसिस
वजाइना में पीएच लेवल के इंबैलेंस होने और बैक्टीरिया के ज्यादा हो जाने की वजह से बैक्टीरियल वजिनोसिस की दिक्कत पैदा हो जाती है। जिसकी वजह से महिलाओं को खुजली की शिकायत होती है। वजाइना में होने वाले बैक्टीरियल वजिनोसिस की ये समस्या अनप्रोटेक्टेड सेक्स और लगातार वजाइना की सफाई करने की वजह से होती है। लगातार सफाई करने से वजाइना के नेचुरल गुड बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं और खुजली की समस्या पैदा होने लगती है।
कॉन्टैक्ट डरमेटाइटिस
कई बार नए साबुन, अंडरवियर या फिर किसी प्रोडक्ट के वजाइना में संपर्क में आने से खुजली होने लगती है। डरमेटाइटिस की वजह नए प्रोडक्ट के वजाइना के संपर्क में आना है जिससे सॉफ्ट स्किन में खुजली, रेडनेस और दर्द होने लगता है।
यीस्ट इंफेक्शन
यीस्ट इंफेक्शन एक तरह का फंगल इंफेक्शन है। जिसमे वजाइना के आसपास के एरिया में कॉटेज चीज जैसा डिस्चार्ज, रेडनेस लीबिया और वुल्वा के आसपास होता है। साथ ही खुजली होती है तो ये यीस्ट इंफेक्शन की वजह से होता है।
प्यूबिक लाइस
प्यूबिक एरिया में लाइस का पनपना भी काफी कॉमन है। जिसकी वजह से महिलाओं को खुजली की समस्या होती है।
मेनोपॉज
महिलाओं के मेनोपॉज की स्थिति में वजाइनल वॉल्स काफी थिन एंड ड्राई हो जाते है। जिसकी वजह से खुजली होने लगती है। शरीर में एस्ट्रोजन लेवल के कम होने जाने की वदह से ऐसा होता है।
वजाइना में होने वाली खुजली के लिए घरेलू इलाज
-वैसे तो वजाइना में होने वाली खुजली के लक्षण जानने के बाद डॉक्टर की मदद से सही एंटीबायोटिक लेना जरूरी है। लेकिन इसके साथ ही इन घरेलू नुस्खों को भी आजमा सकती हैं।
-वजाइना में खुजली और इंफेक्शन परेशान करे तो हल्के गुनगुने पानी और जेंटल क्लींजर से जेनिटल एरिया को साफ करें।
-वजाइनल क्लीनिंग के लिए महकने वाले और खुशबूदार साबुन, लोशन, बबल बाथ, क्लीजर को बिल्कुल भी इस्तेमाल ना करें।
-वजाइना के आसपास के एरिया में लंबे समय तक गीले कपड़े ना पहनें। ये आपके इंफेक्शन का कारण बनते हैं।
-हमेशा कॉटन की अंडरवियर ही पहनें।
-किसी भी तरह के इंफेक्शन से बचकर रहना है तो हमेशा फ्रंट टू बैक प्राइवेट पार्ट्स की क्लीनिंग करनी चाहिए।