Haryana News

ऑफिस आकर काम करने वाले वर्क-फ्रॉम-होम करने वालों से बेहतर, मार्क जुकरबर्ग ने ऐसा क्यों कहा?

 | 
ऑफिस आकर काम करने वाले वर्क-फ्रॉम-होम करने वालों से बेहतर, मार्क जुकरबर्ग ने ऐसा क्यों कहा?

कोविड-19 लॉकडाउन के बाद शुरू हुआ रिमोट वर्क का दौर कई कंपनियों में अब भी जारी है तो वहीं कुछ ने हाइब्रिड वर्क मॉडल अपनाया है। वर्क-फ्रॉम-होम करने वाले बेहतर काम करते हैं या फिर ऑफिस जाने वाले, इसपर मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग ने अपनी राय दी है। दरअसल, पहले राउंड में 11,000 कर्मचारियों को निकालने के बाद अब सेकेंड राउंड ले-ऑफ के लिए तैयार मेटा 10,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने वाली है। 

फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप जैसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स की पैरेंट कंपनी मेटा ने पिछले साल नवंबर में करीब 11,000 कर्मचारियों को निकाल दिया था। मार्क जुकरबर्ग ने संकेत दिए हैं कि यह साल भी मौजूदा मेटा कर्मचारियों के लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। उन्होंने अपने स्टाफ को बताया कि 10,000 कर्मचारियों की छुट्टी के बाद करीब 5,000 वैकेंसीज भी नहीं भरी जाएंगी। एक मेमो में जुकरबर्ग ने कहा कि साल 2022 में अचानक रेवन्यू में आई रुकावट से ही कंपनी को 'वेक-अप कॉल' मिल गई थी और बदलाव जरूरी हो गए थे। 


ऑफिस आकर काम करने वाले इंजीनियर्स बेहतर
मार्क जुकरबर्ग ने अपने मेमो के एक सेक्शन में हाइब्रिड वर्क मॉडल को लेकर अपना रुख जाहिर किया। उन्होंने दावा किया कि जिन सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स ने ऑफिस आकर मेटा की टीम जॉइन की वे रिमोटली कंपनी जॉइन करने वालों से बेहतर परफॉर्म कर रहे हैं। उन्होंने साफ किया कि इस साल हाइब्रिड वर्किंग को अच्छे से मॉनीटर किया जाएगा और इससे जुड़े बड़े सुधार किए जाएंगे।

मार्क ने लिखा, "अपने करियर की शुरुआत करने वाले इंजीनियर्स अच्छा परफॉर्म करते हैं, जब उन्हें हफ्ते में कम से कम तीन दिन अपने टीममेट्स के साथ मिलकर ऑफिस में काम करने का विकल्प दिया जाता है।" उनका मानना है कि वर्कस्पेस में बेहतर परफॉर्म करने वाले कर्मचारी अपने घर से अच्छा काम नहीं कर पाते हैं। 


रिमोट-वर्क का विकल्प खत्म भी कर सकती है कंपनी
मेटा CEO ने कहा है कि कंपनी के लिए क्या बेहतर है, इसे समझने के लिए हाइब्रिड वर्क कल्चर और इससे मिलने वाले परिणामों को बेहतर समझा जा रहा है। उन्होंने कंपनी के मौजूदा कर्मचारियों को अपने सहकर्मियों के साथ मिलकर ऑफिस स्पेस में काम करने की सलाह दी। दरअसल, मेटा के ऊपर रेवन्यू बढ़ाने का दबाव तेजी से बढ़ता जा रहा है और यही वजह है कि कंपनी अपने वर्क-स्टाफ की छुट्टी कर रही है। आने वाले दिनों में रिमोट वर्क का विकल्प पूरी तरह खत्म किया जा सकता है।