Haryana News

Google Maps पर क्लियर क्यों नहीं दिखती भारतीय लोकेशंस? कारण जानकर चौंक जाएंगे आप

 | 
Google Maps पर क्लियर क्यों नहीं दिखती भारतीय लोकेशंस? कारण जानकर चौंक जाएंगे आप

Google Maps Blur Locations: Google Maps का इस्तेमाल आप भी जरूर ही करते होंगे, इसकी बदौलत आप आसानी से अपने डेस्टिनेशन तक जाने का बेस्ट डायरेक्शन चेक कर सकते हैं. मार्केट में गूगल मैप्स की टक्कर का शायद ही कोई प्लेटफॉर्म मौजूद है. सबसे ज्यादा यूजर्स इसी को इस्तेमाल करके अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचते हैं. हालांकि आप अगर भारतीय यूजर हैं तो आपने देखा होगा कि जब कभी आप भारत की किसी भी लोकेशन पर अल्ट्रा-ज़ूम करने की कोशिश करते हैं तो ये लोकेशन आपको क्लियर नहीं दिखाई देगी. ऐसा क्यों होता है इस बारे में शायद आपको जानकारी नहीं होगी. अगर आपको लगता है कि इंटरनेट की वजह से ये समस्या होती है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस दिक्कत का असल कारण क्या है. 

सुरक्षा से जुड़ा हुआ है मामला 
आपको जानकर हैरानी होगी कि Google Maps क्लियर नहीं दिखता इसके पीछे एक बहुत ही बड़ी वजह है जो भारत की सुरक्षा से जुड़ी हुई है. आपको बता  दें कि दूसरे देश भारतीय लोकेशंस पर ताक-झांक ना कर पाएं इस बात का ध्यान रखने के लिए ही Google Maps को भारतीय लोकेशंस की डीप इमेज लेने की परमिशन नहीं है. अगर आपको ब्लर इमेज होने के पीछे का कारण इंटरनेट की स्लो स्पीड लगती है तो ये आपकी गलतफहमी है. सुरक्षा को बरकरार रखने के लिए भारत सरकार की तरफ से ऐसे कदम उठाए गए हैं. 

पूरी तरह से नहीं लगी हुई है रोक

भारतीय लोकेशंस पर Google Maps को क्लियर इमेज लेने की छूट नहीं है लेकिन इसके बावजूद भी भारतीय गूगल मैप्स यूजर्स लोकेशंस की काफी सही इमेजन डीटेल्स हासिल कर सकते हैं. हालांकि अन्य देशों की तुलना में इसका एक्सपीरियंस थोड़ा खराब जरूर है लेकिन फिर भी यूजर्स का कोई भी काम नहीं  रुकता है. ऐसे में अगर आपको आज तक इसका सही कारण नहीं पता था तो अब आपको इसकी जानकारी हो चुकी है. ऐसे में अब आपको इंटरनेट की स्लो स्पीड को दोष नहीं देना पड़ेगा.