पड़ोसी की बीवी गुम हुई तो थाने पहुंच गया आदमी, पढ़े ऐसे ही मजेदार चुटकुले
Fri, 17 Mar 2023
| 
चेहरे पर रौनक चाहिए तो हंसना ना भूलें। आजकल स्ट्रेस और काम के तनाव की वजह स लोग हंसना ही जैसे भूल गए हैं। ऐसे में खाली समय में बैठकर थोड़ी देर इन चुटकुलों को पढ़ लें। हंसते-हंसते बॉडी में खून तो बढ़ेगा ही साथ ही चेहरे पर गजब की शाइन भी दिखने लगेगी।
पुलिस- पडोसी की वीवी के गुम होने की रिपोर्ट तुम क्यों लिखवा रहे हो?
आदमी- मैं उसकी खुशी बर्दास्त नहीं कर पा रहा
साला रोज पार्टी कर रहा है
बच्चा घर से मार खाकर स्कूल जा रहा था
रास्ते में किसी ने पूछा- बेटा पढते हो?
बच्चा - नहीं , स्कूल ड्रेस पहनकर तेरे बाप की बारात में जा रहा हूँ।
मां गुस्से में अपने बेटे से: तू बाल क्यूं नहीं कटवाता है?
बेटा- क्या परेशानी है माँ, ये आजकल का फैशन है।
मां गुस्से में- आग लगे इस फैशन को, लड़के वाले तेरी बहन को देखने आये थे तुझे पसंद करके चले गए।
पार्टी में लड़की से हंस-हंस कर बातें कर रहे हसबैंड के पास वाइफ आई और बोली,
चलिये, घर चल कर मैं आपके घाव पर Moov लगा देती हूं।
हसबैंड : पर मुझे घाव हुआ ही कहां हैं?
वाइफ: अभी हम घर भी कहां पहुंचे हैं??