अपने आप गायब हो जाएंगे Whatsapp ग्रुप्स, क्या आपको नए फीचर का पता चला?

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp की ओर से यूजर्स को उनका चैटिंग अनुभव बेहतर बनाने के लिए लगातार नए फीचर्स मिलते रहते हैं। इस ऐप में साल 2020 में डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर शामिल किया गया था, जिसके साथ यूजर्स तय कर सकते हैं कि किसी एक चैट में भेजे गए मेसेजेस कितने दिन बाद अपने-आप डिलीट हो जाएं। नया अपडेट यह है कि वॉट्सऐप की टेस्टफ्लाइट ऐप में ऐसा ही फीचर वॉट्सऐप ग्रुप्स के लिए दिखा है।
वॉट्सऐप फॉर iOS 23.5.0.070 वर्जन में नया वॉट्सऐप ग्रुप फीचर दिखा है, जिसका फायदा यूजर्स को ग्रुप सेटिंग्स में जाने पर मिलेगा। नई सेटिंग्स में जाने के बाद यूजर्स चुन पाएंगे कि कितने समय बाद ग्रुप अपने-आप डिलीट हो जाएगा। यहां यूजर्स को एक दिन, एक सप्ताह या फिर किसी कस्टम डेट जैसा एक्सपायरेशन टाइम सेट करने का विकल्प मिलने वाला है। तय किए गए समय के बाद ग्रुप्स अपने-आप डिलीट हो जाएंगे।
केवल अपने लिए सेटिंग्स बदल पाएंगे यूजर्स
नए वॉट्सऐप फीचर के साथ एक लिमिट यह है कि यूजर्स केवल अपने लिए ग्रुप एक्सपायरेशन डेट सेट कर पाएंगे। यानी कि तय वक्त बाद भी उन पार्टिसिपेंट्स के मेसेजेस ग्रुप में दिखते रहेंगे, जिन्होंने कोई एक्पायरेशन डेट नहीं सेट की है। यूजर्स जब चाहें इस डेट में बदलाव कर सकेंगे और ग्रुप के मेसेजेस डिलीट करते वक्त वॉट्सऐप की ओर से एक्सपायरेशन डेट कन्फर्म करने को कहा जाएगा और इस बारे में जानकारी दी जाएगी।
पुराने ग्रुप्स की अपने-आप सफाई कर देगा फीचर
वॉट्सऐप पर केवल तय वक्त के लिए बनाए गए ग्रुप्स और उनमें भेजे गए मेसेजेस के साथ फायदा यह होगा कि पुराने और बेकार मेसेजेस अपने-आप साफ हो जाएंगे। इस तरह डिवाइस के स्टोरेज की बचत होगी और अकाउंट के लिए ज्यादा स्टोरेज मिलेगा। बर्थडे पार्टी, डिनर नाइट्स या ग्रुप ट्रिप्स जैसी जरूरतों के लिए बनाए गए टेंपरेरी ग्रुप बेहद कारगर साबित होंगे और जरूरत खत्म होते ही डिलीट भी हो जाएंगे।
अभी डिवेलपमेंट मोड में है नया वॉट्सऐप फीचर
मेसेजिंग ऐप में दिया गया नया फीचर अभी डिवेलपमेंट मोड में है और जल्द सभी के लिए रिलीज किया जाएगा। फिलहाल बीटा यूजर्स को एक्सपायरिंग ग्रुप्स का विकल्प या नई सेटिंग्स नहीं दिखाई जा रही हैं। इस फीचर के अलावा वॉट्सऐप एडिट मेसेज फीचर और नए न्यूजलेटर फीचर पर भी काम कर रहा है, जिनके साथ भेजा गया मेसेज एडिट करने या एक ही मेसेज कई लोगों तक एकसाथ पहुंचाने का आसान विकल्प मिल जाएगा।