Haryana News

नई Tata Nexon EV Facelift में क्या-क्या मिलेगा? लॉन्च से पहले जान लें संभावित फीचर

 | 
नई Tata Nexon EV Facelift में क्या-क्या मिलेगा? लॉन्च से पहले जान लें संभावित फीचर

2023 Tata Nexon EV: टाटा अपनी नेक्सन फेसलिफ्ट की टेस्टिंग कर रही है, जो जल्द ही खत्म होने वाली है. इसे अगस्त 2023 में लॉन्च किया जा सकता है. SUV के अपडेटेड मॉडल को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. लेकिन कार निर्माता सिर्फ इसके ICE वर्जन को अपडेट नहीं कर रही है बल्कि इसके ईवी वर्जन को भी अपडेट किया जा रहा है. जी हां, Tata Nexon EV फेसलिफ्ट पर भी काम चल रहा है. चलिए, आपको इसमें होने वाले कुछ संभावित बदलावों के बारे में बताते हैं.

रेगुलर नेक्सन के समान ही नई Nexon EV में Curvv कॉन्सेप्ट से प्रेरित कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. फ्रंट एंड को थोड़ा ट्वीक्ड बम्पर और हेडलैम्प्स के साथ रिवाइज्ड किया जा सकता है. इसे नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स, नए स्टाइल क टेललैंप्स और टर्न इंडिकेटर्स मिलने की संभावना है. इसके हाई वेरिएंट में सीक्वेंशियल एलईडी इंडिकेटर्स मिल सकते हैं. इसका इंटीरियर आईसीई-पावर्ड नेक्सन फेसलिफ्ट के समान होने की उम्मीद है. 

इलेक्ट्रिक एसयूवी में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक के साथ 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है. इसमें नया फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी होगा, जैसा कि हमने Curvv कूपे SUV कॉन्सेप्ट में देखा था. इसमें 360 डिग्री कैमरा, सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें भी होंगी.

इसके पावरट्रेन में कोई बदलाव किए जाने की उम्मीद नहीं है. नई 2023 Tata Nexon EV Prime में अभी की तरह ही 30.2kWh बैटरी पैक और 129bhp जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर मिलती रह सकती है. वहीं, अपडेटेड Nexon EV Max में 40.5kWh बैटरी पैक और 143bhp जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर मिलती रह सकती है.