हल्की सी साड़ी और ब्रालेट ब्लाउज पहन अनन्या पांडे हुईं बहन की शादी के लिए तैयार, दिखीं गजब की खूबसूरत

अनन्या पांडे इन दिनों अपने घर की शादी में बिजी हैं। प्री वेडिंग के हर फंक्शन को अटेंड करने के साथ ही मिस पांडे शादी में भी शरीक हुईं। जहां उनका हर लुक बेहद खास दिखा। संगीत से लेकर हल्दी और अब शादी के लिए तैयार अनन्या गॉर्जियस दिख रही थीं। कजिन सिस्टर अलाना पांडे के वेडिंग के लिए अनन्या ने आइस ब्लू कलर की हल्की सी साड़ी को चुना था। जिसमे वो दुल्हन की बहन के रूप में परफेक्ट दिख रही थीं। देसी वाइब्स और ग्लैमरस लुक के साथ अनन्या साड़ी पहन अट्रैक्टिव लग रही है। जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए शेयर किया है।
आइस ब्लू साड़ी संग चुना ब्रालेट ब्लाउज
अनन्या पांडे ने देसी लुक में ग्लैमर का पूरी तरह से तड़का लगाया है। बोल्ड डिजाइन के ब्लाउज के साथ ही साड़ी को रैप करने की स्टाइल भी काफी ग्लैमरस थी। जो उन्हें हॉट लुक दे रही थी। अनन्या ने कजिन सिस्टर की शादी के लिए डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से थ्रेड वर्क की साड़ी को चुना था। आइस ब्लू कलर की साड़ी के बॉर्डर पर सफेद धागों का काम किया गया था। जबकि ब्लाउज पर भी पूरा धागों से कढ़ाई की गई थी। वहीं ब्लाउज को डीप प्लजिंग नेकलाइन और नूडल स्ट्राईप के साथ बिकिनी डिजाइन दिया गया था।
साड़ी के साथ यूं दिखीं हॉ़ट
अनन्या पांडे ने साड़ी के पल्लू को ओपन स्टाइल में कंधे पर कैरी किया था। जिसमे वो अपने ब्लाउज को शोऑफ करना नहीं भूली हैं। वहीं गले में पतला सा पर्ल नेकलेस नेकलाइन को पूरी तरह से हाइलाइट कर रहा है। वहीं बात करें मेकअप की तो न्यूड शेड लिपस्टिक और आंखों पर ब्लैक काजल और मस्कारे का इस्तेमाल किया गया है। बीमिग हाईलाइटर और पिंक ब्लश चिक्स अनन्या की खूबसूरती को उभारने के लिए काफी दिख रहे हैं। वहीं ब्लो ड्राई ओपन हेयर इस लुक को अट्रैक्टिव और अनन्या को गॉर्जियस दिखा रहे हैं।
आप भी कर सकती हैं ट्राई
अनन्या पांडे का ये लुक काफी बोल्ड एंड ब्यूटीफुल है। जिसे गर्ल्स जरूर ट्राई करना चाहेंगी। अगर आप हैवी वर्क वाली साड़ी को कैरी नहीं कर पाती हैं तो थ्रेड वर्क की इस तरह की साड़ियां फ्रेंड्स से लेकर सिबलिंग की शादी में बिल्कुल परफेक्ट लुक देंगी।