Haryana News

Vivo का किफायती फोन अब और भी सस्ता, फ्लिपकार्ट की डील में भारी छूट

 | 
Vivo का किफायती फोन अब और भी सस्ता, फ्लिपकार्ट की डील में भारी छूट

बजट सेगमेंट में बेस्ट स्मार्टफोन चाहते हैं, तो Vivo Y16 आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। खास बात है कि फ्लिपकार्ट की डील में यह फोन बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 16,999 रुपये है। डील में फोन पर आपको 1250 रुपये तक की और छूट मिलेगी। इसके लिए आपको HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा।

फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को कंपनी 5 पर्सेंट का अडिशनल डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। फोन पर 16,400 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज में मिलने वाला एक्स्ट्रा डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
वीवो के इस फोन में आपको 6.51 इंच का एचडी+ IPS LCD पैनल मिलेगा। यह डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाला है। कंपनी का यह बजट हैंडसेट 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज का साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इस डिवाइस में मीडियाटेक हीलियो P35 चिपसेट दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे लगे हैं। 

इनमें 13 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करने वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन दो कलर ऑप्शन- स्टेलर ब्लैक और ड्रिजलिंग गोल्ड में आता है।