Viral Jokes: जब बीवी ने पति को समझाया असली रैगिंग किसे कहते हैं, पढ़ें मजेदार जोक्स
Mon, 6 Mar 2023
| 
Viral Jokes In Hindi: आपका स्ट्रेस चुटकियों में दूर करके आपके दिन की शुरुआत अच्छी करने के लिए आपके लिए लेकर आएं हैं ये मजेदार चटपटे चुटकुले। बता दें कि इंटरनेट पर वायरल हो रहे ये जोक्स और चुटकुले (Funny Jokes And Chutkule) लेटेस्ट होने के साथ ही फनी भी हैं।
1-पत्नी- तुम हर बात में मेरे मायके वालों को बीच में क्यों लाते हो ?
पति- देखो जब टीवी में खराबी आती है तो कोई टीवी को थोड़े ही बोलता है...
गाली तो कंपनी वाले ही खाते हैं.
2-एक लड़का और लड़की होटल में खाना खाने गए.
वेटर- क्या लोगे आप?
लड़की- वो तेज मिर्ची वाला घेवर ले आओ.
वेटर- क्या?
लड़का- गांव की है, पिज्जा मांग रही है।
लड़के की बात सुनकर वेटर की हंसी छूट गई।
3-पत्नी - ये रैगिंग किसे कहते हैं?
पति - ये जो तुम हर मैरिज एनिवर्सरी, करवाचौथ और जन्मदिन पर जबरदस्ती गिफ्ट मांगती हो ना,उसे ही अंग्रेजी में रैगिंग कहते हैं.
पति की बात सुनकर पत्नी उसे चार दिन तक खाना नहीं दिया और बोली अब होगी असली रैगिंग।