Viral jokes: सतयुग और कलयुग के श्राप में अतंर जानकर हंसी रोक नहीं पाएंगे आप, पढ़ें मजेदार जोक्स
Mon, 27 Feb 2023
| 
Funny Chutkule In Hindi: ज्यादातर सभी हेल्थ एक्सपर्ट्स मानते हैं कि हंसने से व्यक्ति का इम्यून सिस्टम न सिर्फ बेहतर बनता है बल्कि शरीर में ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है। जिससे दिल से जुड़े रोग होने की संभावना काफी कम हो जाती है। ऐसे में अगर आप भी अपने दिन की शुरुआत खुशनुमा करने के साथ अपना स्ट्रेस चुटकियों में दूर करना चाहते हैं तो इन चटपटे चुटकुलों को पढ़ सकते हैं।
1-हसबैंड- डार्लिंग तुम खूबसूरत होती जा रही हो,
पत्नी किचन से- तुमने कैसे जाना?
हसबैंड-तुम्हें देखकर तो अब रोटियां भी जलने लगी हैं।
2-सतयुग में गुस्से होने पर श्राप दे देते थे
और
कलयुग में गुस्सा होने पर ब्लॉग कर देते हैं
डिजिटल श्राप