Haryana News

इस इलेक्ट्रिक कार ने टाटा नेक्सन EV और हुंडई कोना EV को इस मामले में पीछे छोड़ा, क्रेटा और सेल्टोस भी फेल

 | 
इस इलेक्ट्रिक कार ने टाटा नेक्सन EV और हुंडई कोना EV को इस मामले में पीछे छोड़ा, क्रेटा और सेल्टोस भी फेल

नई कार खरीदने के दौरान लोग उसका माइलेज और सेफ्टी जरूर देखते हैं। साथ ही, कई लोग इस बात का भी पता लगाते हैं कि इसकी रिसेल वैल्यू क्या है। ये इसलिए जरूरी होता है क्योंकि जब लोग अपनी पुरानी कार को नई कार से अपग्रेड करते हैं तब पुरानी की अच्छी रिसेल वैल्यू मिलना भी बहुत जरूरी होता है। पहले जहां पेट्रोल और डीजल कारों की रिसेल वैल्यू का ध्यान रखा जाता था, तो अब इलेक्ट्रिक कारों की रिसेल वैल्यू का भी ध्यान रखा जा रहा है। ड्रूम की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि MG मोटर की ZS इलेक्ट्रिक कार की रिसेल वैल्यू टाटा नेक्सन EV, हुंडई कोना EV से भी ज्यादा है। इतना ही नहीं, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस पर भी ये रिसेल के मामले में भारी पड़ती है।

MG ZS EV की 77% रिसेल वैल्यू
ड्रूम (Droom) की रिपोर्ट के मुताबिक, रीसेल वैल्यू के मामले में MG ZS EV सबसे आगे है। इसने नेक्सन EV और कोना इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़ दिया। साथ ही, क्रेटा और सेल्टोस भी इससे पीछे ही रहीं। इन सभी कारों की रिसेल वैल्यू का बात करें तो ZS EV की रिसेल वैल्यू 77% है। जबकि टाटा नेक्सन EV की रिसेल वैल्यू 66% और हुंडई कोना की रिसेल वैल्यू 69% है। दूसरी तरफ, पेट्रोल और डीजल मॉडल की बात करें तो हुंडई क्रेटा पेट्रोल की 61% और डीजल की 67% रिसेल वैल्यू है। किआ सेल्टोस पेट्रोल की रिसेल वैल्यू 65% और डीजल की 68% रिसेल वैल्यू है। नेक्सन के पेट्रोल की रिसेल वैल्यू 67% और डीजल की 77% रिसेल वैल्यू है।

MG ZS EV के फीचर्स और चार्जिंग
भारतीय बाजार में मिलने वाली इलेक्ट्रिक कारों में MG ZS EV काफी पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार है। ये लग्जरी और कम्फर्ट इलेक्ट्रिक कार है। फास्ट चार्जर की मदद से इसे 50 मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकता है। जबकि नेक्सन इलेक्ट्रिक कार को फास्ट चार्जर से 60 मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकता है। क्रैश टेस्ट में दोनों को 5-स्टार रेटिंग मिली है। ZS EV में 177 PS की पावर मिलता है। ये 8 सेकेंड में 0- 100kmph की स्पीड पकड़ लेती है। इसमें ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट के तीन ड्राइविंग मोड मिलते हैं। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 141Hp और 353Nm का टार्क जनकेट करती है।