Haryana News

मारुति की इस कार ने नेक्सन को नंबर-1 पोजीशन से हटाया, डिमांड इतनी कि अभी 61500 बुकिंग पेंडिंग

 | 
मारुति की इस कार ने नेक्सन को नंबर-1 पोजीशन से हटाया, डिमांड इतनी कि अभी 61500 बुकिंग पेंडिंग

भारतीय ऑटो बाजार में SUV सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है। इस सेगमेंट में भी मिनी, कॉम्पैक्ट, सब 4-मीटर और फुल साइज SUV आती हैं। अलग-अलग सेगमेंट में अलg अलग कारों का दबदबा है। कॉम्पैक्ट और सब 4-मीटर सेगमेंट में टाटा नेक्सन का लंबे समय से दबदबा कायम है। हालांकि, इस बार मारुति की ब्रेजा ने टाटा नेक्सन को बहुत पीछे छोड़ दिया। सितंबर 2022 के बाद ये दूसरा मौका है जब ब्रेजा ने नेक्सन को पछाड़ा है। पिछले महीने ब्रेजा की 15,787 यूनिट और नेक्सन की 13,914 यूनिट बिकीं। यानी दोनों के बीच 1,873 यूनिट का अंतर रहा। इन दोनों SUVs के पास 50% से ज्यादा मार्केट शेयर रहा।

मारुति ब्रेजा पड़ी सभी पर भारी
सब 4-मीटर SUV सेगमेंट में इस बार मारुति ब्रेजा सभी मॉडल जैसा टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट, महिंद्रा XUV300, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर पर भारी पड़ी। ब्रेजा की पिछले महीने 15,787 बिकीं और इसे 70.56% की ईयरली ग्रोथ मिली। टाटा नेक्सन की 13,914 यूनिट बिकीं। इसे 13.50% की ईयरली ग्रोथ मिली। हुंडई वेन्यू की 9,997 यूनिट बिकीं। हालांकि, इसे 2.11% की ईयरली डिग्रोथ मिली। किआ सॉनेट की पिछले महीने 9,836 यूनिट बिकीं। इसे 59.83% की ईयरली ग्रोथ मिली। वहीं, टॉप-5 में महिंद्रा XUV300 शामिल रही। इसकी 3,809 यूनिट बिकीं। हालांकि, इसे 15.56% की ईयरली डिग्रोथ मिली।


ब्रेजा की 61,500 बुकिंग पेंडिंग
मारुति सुजुकी के लिए सेमीकंडक्ट की प्रॉब्लम अभी तक खत्म नहीं हुई है। कंपनी के सीनियर एग्जीक्युटिव ऑफिसर, मार्केटिंग एंड सेल्स, शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि सेमीकंडक्टर की प्रॉब्लम के चलते हमने पिछली तिमाही में 46,000 यूनिट का प्रोडक्शन कम किया। साथ ही, की मॉडल्स की बुकिंग पेंडिंग होती जा रही है। अब तक कंपनी के पास 3.69 लाख यूनिट की बुकिंग पेंडिंग है। इसमें सबसे ज्यादा अर्टिगा की 94,000 बुकिंग पेंडिंग है। ये 7 सीटर में देश की सबसे पॉपुलर कार है। इसके अलावा, ग्रैंड विटारा की 37,000 यूनिट, ब्रेजा की 61,500 यूनिट, जिम्नी की 22,000 यूनिट और फ्रोंक्स की 12,000 यूनिट बुकिंग पेंडिंग हैं। मारुति के लिए इस समय यूटिलिटी व्हीकल का मार्केट शेयर 42.6% और हैचबैक का मार्केट शेयर 35% है।


ब्रेजा का इंजन और ट्रांसमिशन
न्यू ब्रेजा में न्यू जेनरेशन K-सीरीज 1.5- डुअल जेट WT इंजन दिया है। ये स्मार्ट हाईब्रिट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ये इंजन 103hp का पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसकी फ्यूल इफीशियंसी भी बढ़ गई है। न्यू ब्रेजा का मैनुअल वैरिएंट 20.15 kp/l और ऑटोमैटिक वैरिएंट 19.80 kp/l का माइलेज देगा। ब्रेजा को चार ट्रिम्स LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में लॉन्च किया गया है। 

ब्रेजा में 360 डिग्री कैमरा भी मिलेगा
ऑल-न्यू हॉट ब्रेजा (Maruti Brezza) में बलेनो के जैसा 360 डिग्री कैमरा दिया है। ये कैमरा बेहद हाईटेक और मल्टी इन्फॉर्मेशन देने वाला कैमरा है। इस कैमरा को कार के 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कनेक्ट किया जाएगा। इसे सुजुकी और टोयोटा दोनों ने मिलकर तैयार किया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करता है। इस कैमरा की खास बात ये है कि कार के अंदर बैठकर ही कार के चारों तरफ के विजुअल स्क्रीन पर देख पाएंगे। इससे कार पार्किंग में लगाने या रिवर्स करने में आसानी होगी।

वायरलेस चार्जिंग डॉक भी मिलेगा
कार में पहली बार वायरलेस चार्जिंग डॉक भी दिया गया है। इस डॉक की मदद से आप वायरलेस स्मार्टफोन को आसानी से चार्ज कर पाएंगे। ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वहीं, इसमें ओवरहीट से बचने के लिए भी सेफ्टी का पूरा इंतजाम किया गया है। इसमें मारुति के कई कनेक्टिंग फीचर्स भी मिलेंगे। जो इस कॉम्पैक्ट SUV को बेहद शानदार और एडवांस्ड बनाते हैं।

न्यू ब्रेजा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
>> ब्रेजा के इंटीरियर की बात की जाए तो इसमें नया डुअल-टोन ब्लैक और ब्राउन डैशबोर्ड डिजाइन दिया है, जो बलेनो के समान दिखता है। डैशबोर्ड पर बहुत सारे स्विचगियर, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अन्य फीचर्स भी फिक्स किया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, ESP, ABS के साथ EBD, अपने सेगमेंट में पहला 360-डिग्री कैमरा, हिल-होल्ड असिस्ट और ISOFIX रियर एंकरेज जैसे फीचर्स दिए हैं।

>> ब्रेजा के हाई एंड वैरिएंट में अब एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला नया 9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन सिस्टम दिया है। इसमेआर्कमिस साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, रियर एसी वेंट, वॉयस कमांड सपोर्ट, कनेक्टेड कार टेक, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल मिलता है। ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंबियंट लाइटिंग, USB टाइप-सी रियर चार्जिंग पोर्ट, कनेक्टेड कार टेक, एलेक्सा कम्पैटिबिलिटी और सनरूफ भी शामिल है।