Haryana News

8 मॉडल पर अकेले ही भारी पड़ी हुंडई की ये कार; होंडा अमेज-सिटी समेत मारुति सियाज इसके आसपास भी नहीं रहीं

 | 
8 मॉडल पर अकेले ही भारी पड़ी हुंडई की ये कार; होंडा अमेज-सिटी समेत मारुति सियाज इसके आसपास भी नहीं रहीं

हुंडई के लिए न्यू वरना सेडान लकी जैकपॉट साबित हुई है। इस सेडान को डिमांड YoY की तुलना में कई गुना बढ़ गई है। पिछले महीने वरना की 4,001 यूनिट बिकीं। जबकि अप्रैल 2022 में ये आंकड़ा 781 यूनिट का था। यानी इसकी 3,220 यूनिट ज्यादा बिकीं। इसे 412% की YoY ग्रोथ मिली। वरना के पास सेडान सेगमेंट का 12.52% मार्केट शेयर रहा। ये डिजायर और ऑरा के बाद तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान है। खास बात ये है कि सेडान सेगमेंट में वरना को सबसे ज्यादा YoY की ग्रोथ मिली। ऑल न्यू वरना का मॉडल पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा लग्जरी है। वरना ने अमेज, टिगोर, सिटी, स्लाविया, वर्टूस, सियाज, सुपर्ब और कैमरी को पीछे छोड़ दिया।

वरना का इंजन और डायमेंशन
2023 वरना में 1.5 लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 113 hp का पावर और 144 Nm का टार्क पैदा करता है। वहीं, 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रो 158 hp का पावर और 253 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट और 7 स्पीड डीसीटी शामिल ट्रांसमिशन में खरीद पाएंगे। वरना में अब डीजल इंजन नहीं मिलेगा। इसके डाइमेंशन की बात करें तो लंबाई 4,535mm, चौड़ाई 1,765mm और ऊंचाी 1,475mm है। इसमें व्हीलबेस 2,670mm लंबा है। वहीं, बूट स्पेस 528 लीटर का है।

न्यू हुंडई वरना का माइलेज
इस सेडान से 5 घंटे और 17 मिनट में 500Km का सफर तय करके माइलेज निकाला गया। सफर के दौरान इसकी एवरेज स्पीड 110 से 115 km/h की रही। इस कार ने 508km का सफर तय करने में 31.65 लीटर पेट्रोल खर्च किया। 96.98 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से इस पेट्रोल की कीमत 3069.42 रुपए थी। यानी इस दौरान वरना ने 16.05km/l का माइलेज दिया। वहीं, टैंक फुल कराकर सिटी में इसका माइलेज 14.99km/l तक रहा। यदि वरना की औसत स्पीड 70 से 80km/h तक होता तब इसका माइलेज 2km तक और बढ़ सकता था। यानी तब फुल टैंक पर ये सेडान करीब 600km का सफर तय कर लेती।


वरना SX टॉप वैरिएंट के फीचर्स
SX ट्रिम में MT और IVT के साथ 1.5L MPi और MT और DCT के साथ 1.5L टर्बो GDi दोनों मिलते हैं। SX ट्रिम में एक्सटीरियर फीचर अपग्रेड में फ्रंट पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, ऑटो-डिमिंग IRVM, पुश बटन स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ LED हेडलाइट्स, 16-इंच अलॉय व्हील (टर्बो के साथ ब्लैक) और बहुत कुछ शामिल हैं। इसके इंटीरियर में लेदर रैप के साथ एक एडवांस्ड 2-स्पोक स्टीयरिंग, फ्रंट ट्वीटर, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्मार्ट ट्रंक रिलीज, वायरलेस चार्जर, रियर-व्यू मॉनिटर, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटो फोल्डिंग ORVMs मिलते हैं। हालांकि, रेड ब्रेक कैलीपर्स (टर्बो), सॉफ्ट टच प्लास्टिक (टर्बो) के साथ ब्लैक एंड रेड इंटीरियर्स, 10.25-इंच टचस्क्रीन (टर्बो), कनेक्टेड कार टेक, पैडल शिफ्टर्स (IVT और DCT), एयर प्यूरीफायर (टर्बो), मैटेलिक जैसे एलिमेंट दिए हैं।

वरना SX(O) टॉप वैरिएंट के फीचर्स
SX (O) ट्रिम में IRVM पर टेलीमैटिक्स बटन, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (DCT), और रडार-माउंटेड ADAS टेक (SX(O) 1.5 MPi MT को छोड़कर), डोर ट्रिम पर सॉफ्ट-टच प्लास्टिक, लेदरेट सीट, BMW जैसे 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनेमेंट सिस्टम शामिल हैं। कनेक्टेड कार टेक, एक 8-स्पीकर बोस प्रीमियम म्यूजिक सिस्टम, हवादार फ्रंट सीटें, पावर्ड ड्राइवर की सीटें, एयर प्यूरीफायर, रियर मैनुअल सन ब्लाइंड, बूट में लगेज नेट और रियर डिस्क ब्रेक मिलते हैं। इसमें BOSE के स्पीकर्स दिए हैं।