Haryana News

गंदे कोलेस्ट्रॉल से निपटने में काम आएंगे ये नैचुरल तरीके, जल्द ही दिखने लगेगा फर्क

 | 
गंदे कोलेस्ट्रॉल से निपटने में काम आएंगे ये नैचुरल तरीके, जल्द ही दिखने लगेगा फर्क
Natural Ways To Reduce Bad Cholesterol: कोलेस्ट्रॉल बढ़ना एक तेजी से फैल रही समस्या है जिससे बहुत से लोग परेशान हैं। हाई कोलेस्ट्रॉल आपके दिल की बीमारी और दिल के दौरे के जोखिम को बढ़ाता है। दवाएं आपके कोलेस्ट्रॉल को बेहतर बनाने में मदद कर सकती हैं। लेकिन अगर आप अपने कोलेस्ट्रॉल को बेहतर बनाने के लिए पहले लाइफस्टाइल में बदलाव करना चाहते हैं, तो इन नैचुरल तरीकों को अपना सकते हैं।


वजन पर करें मेंटेन

मोटापे के कारण डायबिटीज, थायराइड के साथ ही दिल की परेशानियां भी हो सकती हैं। वेट मेंटेन रहेगा तो आप बहुत सारी बीमारियों के खतरे को कम कर सकते हैं। वेट मेंटेन करने के लिए हेल्दी खाएं और एक्सरसाइज करें।


शराब से रहें दूर

शराब आपके दिल को नुकसान पहुंचा सकता है। इससे ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ता है, जो स्ट्रोक और हार्ट फेलियर का खतरा बनता है। हेल्दी रहने के लिए शराब को अवॉइड करना बेहतर है। 

 

एक्सरसाइज है जरूरी

एक्सरसाइज ना करने पर कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने की शिकायत होती है। रिपोर्ट्स की मानें तो रोजाना एक्सरसाइज करने पर आपको काफी हेल्थ बेनिफिट्स मिलते हैं, इसी के साथ दिल की बीमारी का खतरा भी कम होता है। 


स्मोकिंग छोड़ दें

एचडीएल कोलेस्ट्रॉल लेवल को सुधारने के लिए स्मोकिंग से बचना चाहिए। अगर आप स्मोकिंग करते हैं तो इस आदत को छोड़ दें और ऐसा करने पर आपको तुरंत फायदा मिलेगा क्योंकि इससे ब्लड सर्कुलेशन और फेफड़ों के काम में सुधा होता है।

 

हेल्दी खाना खाएं

घुलनशील फाइबर आपके ब्लडफ्लो में कोलेस्ट्रॉल के अवशोषण को कम कर सकता है। दलिया, किडनी बीन्स, ब्रसेल्स स्प्राउट्स, सेब और नाशपाती जैसे खाने में घुलनशील फाइबर पाया जाता है। इन्हें डायट में शामिल किया जा सकता है।