Haryana News

ये 5 सवाल पैरेंट्स को टीनएज हो रहे बच्चे के लाएंगे करीब, इस तरह पूछें'

 | 
ये 5 सवाल पैरेंट्स को टीनएज हो रहे बच्चे के लाएंगे करीब, इस तरह पूछें'

12-13 साल की उम्र तक आते-आते बच्चे काफी सारी चीजें सीख चुके होते हैं। ऐसे में घर से ज्यादा बाहर की दुनिया को एक्सप्लोर करने में दिलचस्पी दिखाते हैं। साथ ही उनके बढ़ने के इस क्रम में उनकी आदतें और शौक भी बदलने लगते हैं। ऐसे में बच्चे को हर वक्त टोकना या उनकी आदतों को गलत बताना पैरेंट्स को बढ़ते बच्चे से दूर करने लगेगा। अगर आप टीनएज बच्चों के करीब बने रहकर अच्छी बातें सिखाना और उनकी एक्टीविटी से लेकर शौक तक पर नजर रखना चाहती हैं तो उनसे फन वे में इन सवालों को पूछें। फिर देखिए आपको बच्चे किस तरह का जवाब देते हैं और आप उन्हें कैसे हैंडल करेंगी।

कौन सा वक्त है सही बात करने के लिए
बच्चे दिन में स्कूल, कोचिंग और एक्स्ट्रा एक्टीविटी में बिजी रहते हैं। ऐसे में रात को खाने का वक्त उनसे बात करने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। इस दौरान आप काफी हल्के-फुल्के मूड में इस तरह के सवालों से बच्चे के मूड और दिनभर की एक्टीविटी का पता लगा लेंगी।

अगर आपका बच्चा 10 साल की उम्र पार कर चुका है तो रोजाना डिनर के वक्त उससे बात करने का बहाना खोजें और फन वे में बात करें। 

पूछें कि वो कौन सी बात है जो मां होने के नाते उसके बारे में पता होनी चाहिए। ये सवाल आपको अपने बच्चे की आदतों के साथ ही खूबियों के बारे में भी पता लगने में मदद करेगा।

दिनभर में उसने क्या सीखा? ये सवाल बच्चे को सीखने और आगे बढ़ने के साथ ही मेमोरी पावर को स्ट्रांग बनाने में हेल्प करेगी। साथ ही बच्चा किन चीजों पर ज्यादा गौर करता है ये भी पता चलेगा। जिससे आप उसे कुछ अच्छी बातें सिखा सकती हैं। 

दिनभर में उसने एक कौन सी गलती की? ये सवाल एक बच्चे से पूछना उसे ये समझने में मदद करेगा कि गलतियां माता-पिता से छुपानी नहीं चाहिए।

बच्चे अक्सर इस उम्र में काफी सोचते हैं और उनका असर दिमाग पर पड़ता है। ऐसे में आप उससे पूछ सकती हैं कि वो कौन सी सुपरपॉवर पाना चाहते हैं और क्यों? इस सवाल की मदद से आपको बच्चे के दिमाग में चल रहीं बातों का पता चलेगा और आप उसे ठीक से गाइड कर पाएंगी।

बच्चे का दिन कैसा था? ये एक सवाल हर मां को अपने बच्चे से पूछना चाहिए। जिससे कि वो अपने दिनभर की बातों को आपसे शेयर कर सके।