Haryana News

बिना सिग्नल भी 5 किलोमीटर की रेंज में होगी Free बातचीत! स्मार्टफोन फेल कर रहा ये डिवाइस

 | 
बिना सिग्नल भी 5 किलोमीटर की रेंज में होगी Free बातचीत! स्मार्टफोन फेल कर रहा ये डिवाइस

Walkie Talkie: Walkie Talkie का इस्तेमाल करते हुए आपने प्रोफेशनल्स को देखा होगा, इसकी मदद से अच्छी-खासी रेंज में बातचीत की जा सकती है. हालांकि इसे खरीदना काफी महंगा रहता है. दरअसल ये एक रेडियो डिवाइस है इसी वजह से इसकी कीमत काफी ज्यादा होती है. रेडियो डिवाइस काफी महंगे आते हैं. हालांकि आप इसे खरीदना चाहते हैं तो अब आपके लिए ये किफायती कीमत पर भी उपलब्ध है. दरअसल अमेजन से आप इसे बेहद ही किफायती कीमत से खरीद सकते हैं. इसकी रेंज किसी प्रोफेशनल रेडियो डिवाइस से कम होती है, उसके बावजूद ये 5 किलोमीटर तक कि रेंज देने में सक्षम है. अगर आप भी ऐसा एक डिवाइस खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको इसके एक तगड़े ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं. 

जाने कौन सा है ये वॉकी-टॉकी 

असल में इसका नाम इसका नाम Artek Rechargeable Long Range Walkie Talkie 16 Channels Two Way Radio है जिसे ग्राहक अमेजन से खरीद सकते हैं. इसे खरीदने के लिए आपको 2,150 रुपये खर्च करने पड़ते हैं और इसमें दो यूनिट्स आपको दिए जाते हैं जिनकी रेंज बेहतरीन होती है. अगर आप भी इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको इसकी खासियत के बारे में बताने जा रहे हैं. ये आकार में काफी हल्का और मजबूत होता है जिससे ये लंबे समय तक चलता है. 

इसमें आपको कंट्रोलर स्विच तो मिल ही जाता है, साथ ही साथ ये पूरी तरह से वॉटर प्रूफ है जिससे आपको एडवेंचर पर जाने के दौरान इनकी फ़िक्र करने की जरूरत ना पड़े. इनमें आपको इंडिकेटर मिल जाता है साथ ही साथ एक एलईडी फ्लैश लाइट भी आपको इसमें देखने के लिए मिल जाती है जो बेहद ही दमदार रहती है. Walkie Talkies के साथ ग्राहकों को चार्जर भी दिया जाता है जिनपर रख कर इनकी बैटरी को चार्ज किया जा सकता है और आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे तकरीबन 2-5 किलोमीटर की रेंज में इस्तेमाल किया जा सकता है.