Haryana News

सबसे महंगे iPhone वाला फीचर Realme के इस सस्ते फोन में, सामने आ गई धांसू Realme C55 की कीमत

 | 
सबसे महंगे iPhone वाला फीचर Realme के इस सस्ते फोन में, सामने आ गई धांसू Realme C55 की कीमत

टेक कंपनी रियलमी की ओर से भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में नया बजट फोन Realme C55 पेश किया जाएगा, जिसकी लॉन्च डेट सामने आ गई है। इस फोन को भारत में 21 मार्च को लॉन्च किया जाएगा और इसमें iPhone 14 Pro मॉडल्स में मिलने वाले डायनमिक आईलैंड जैसा फीचर मिलने वाला है। नए फीचर को रियलमी ने मिनी कैप्सूल नाम दिया है और इसके साथ डिस्प्ले के एक हिस्से में कैमरा कटआउट के आसपास नोटिफिकेशंस से लेकर अन्य जरूरी जानकारी खास अंदाज में दिखाई जाएगी। 

टिप्सटर सुधांशु अंबोर ने इस डिवाइस की लाइव इमेजेस और स्पेसिफिकेशंस शेयर किए हैं। साथ ही इसके स्टोरेज ऑप्शंस और कीमत से जुड़े संकेत भी सामने आए हैं। यह स्मार्टफोन कंपनी इंडोनेशिया में पहले ही लॉन्च कर चुकी है, जहां से इसके लगभग सभी स्पेसिफिकेशंस सामने आ गए हैं। माना जा रहा है कि भारत में यह डिवाइस बजट सेगमेंट में शाओमी और सैमसंग के मौजूदा विकल्पों को टक्कर देगा। इस फोन में 64MP AI कैमरा से लेकर 33W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। 

ऐसे होंगे Realme C55 के स्पेसिफिकेशंस
Realme के नए फोन में 6.52 इंच का LCD डिस्प्ले मिल सकता है, जो 90Hz तक हाई रिफ्रेश-रेट सपोर्ट के साथ आएगा। फुल HD+ रेजॉल्यूशन वाले इस डिस्प्ले में 680nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। दमदार परफॉर्मेंस के लिए फोन में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर के साथ Mali G52 GPU मिलने की उम्मीद है। इस डिवाइस में 8GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलेगा और ग्राहक वर्चुअल रैम फीचर की मदद से रैम बढ़ा भी सकेंगे। 

कैमरा सेटअप की बात करें तो रियर पैनल पर 64MP प्राइमरी सेंसर के अलावा 2MP डेप्थ सेंसर वाला डुअल कैमरा सिस्टम मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। Realme C55 की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 33W SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। यह डिवाइस Android 13 पर आधारित Realme UI 4.0 के साथ आ सकता है और इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। 

इतनी होगी नए Realme C55 की कीमत
लीक्स के मुताबिक, डिवाइस का एंट्री-लेवल मॉडल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आएगा और दूसरा वेरियंट 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज ऑफर कर सकता है। वहीं, हाई-एंड वेरियंट में कंपनी 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दे सकती है। Realme C55 की शुरुआती कीमत बेस वेरियंट के लिए 10,000 रुपये से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। वहीं, सबसे महंगे हाई-एंड वेरियंट को भी 20,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा।