Haryana News

सुष्मिता सेन की आर्टरी में था 95% ब्लॉकेज, हार्ट अटैक से पहले दिखते हैं ये लक्षण

 | 
सुष्मिता सेन की आर्टरी में था 95% ब्लॉकेज, हार्ट अटैक से पहले दिखते हैं ये लक्षण

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को हाल ही में हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद उन्हें एंजियोप्लास्टी से गुजरना पड़ा और उन्हें स्टेंट लगाया गया है।   इन दिनों वह रिकवर हो रही हैं। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी थी। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान बताया की उन्हें 95 प्रतिशत ब्लॉकेज थी। ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर धमनियों में ब्लॉकेज के लक्षण क्या होते हैं, तो इस आर्टिकल में आ जान सकते हैं।


आर्टरी में ब्लॉकेज के लक्षण (Symptoms of artery Blockage)

- ब्लॉकेज होने पर आपको कई तरह के लक्षण दिख सकते हैं। जैसे आप अपनी छाती में दबाव या जकड़न महसूस करेंगे। ये दबाव काफी ज्यादा होता है जिसे लेकर कुछ लोग कहते हैं कि ऐसा लगता है जैसे कोई उनकी छाती पर खड़ा है। सीने में दर्द आमतौर पर छाती के बीच या बाईं ओर होता है। 

ब्लॉकेज होने के कारण आपको सांस लेने में मुश्किल हो सकती है।

ब्लॉकेज होने पर दिल आपके शरीर की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त ब्लड पंप नहीं करता है। जिसकी वजह से थकान महसूस हो सकती है।


हार्ट अटैक के लक्षण (Warning Signs of a Heart Attack)

पूरी तरह से ब्लॉक कोरोनरी आर्टरी दिल का दौरा पड़ने का कारण बनती हैं। दिल के दौरे के लक्षण यहां देखें-


तेजी से फैल रहा कोरोना जैसे लक्षणों वाला बुखार, केंद्र ने जारी की एडवाइजरी; ऐसे करें बचाव
1) सीने में बेचैनी- ज्यादातर मामलों में हार्ट अटैक में छाती के बीच में असुविधा होती है जो कुछ मिनटों से ज्यादा समय तक रहती है। कई बार कुछ लोगों में ऐसा बीच-बीच में होता है। ऐसे में कुछ लोगों को दबाव, या दर्द जैसा महसूस होता है।

2) ऊपरी शरीर में बेचैनी- हार्ट अटैक के लक्षणों में एक या दोनों हाथों, पीठ, गर्दन, जबड़े या पेट में दर्द या बेचैनी शामिल हो सकती है।

3) सांस लेने में परेशानी- कुछ लोगों को सीने में तकलीफ होती है। जिसमें सांस लेने में परेशानी शामिल है।

4) दूसरे लक्षण- ऊपर बताए गए लक्षणों के अलावा भी हार्ट अटैक आने में कुछ और लक्षण शामिल हैं। जैसे पसीने आना, जी मिचलाना या चक्कर आना।