छोटे हो या बड़े, Happy Birthday Wish करने के लिए ये बेस्ट हैं ये लाइन

Happy Birthday Wish इन हिंदी
हमारी तो दुआ है कोई गिला नही,
वो गुलाब जो आजतक खिला नही,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आजतक किसी को कभी मिला नही !
Happy Birthday
बार बार दिन ये आए,
बार बार यह दिल गाये,
तू जिए हजारो साल,
यही है मेरी आरजू।
जन्मदिन की शुभकामनाये।
Happy Birthday
खुशी से बीते हर दिन, हर सुहानी रात हो,
जिस तरफ आपके कदम पड़े,
वहां फूलों की बरसात हो ।
Happy Birthday
इस जन्म दिवस के अवसर पर भगवान से यही प्रार्थना है की, आपकी हर प्रार्थना पूरी हो।
हैप्पी बर्थडे
आपकी जिंदगी में नई रौशनी आये और आप सितारों सा चमकें।
Happy Birthday
आपका परिवार हमेशा आपके साथ रहे, यही ऊपर वाले से दुआ है, आपके होठों की कभी ख़ुशी कम न हो
Happy Birthday
हर राह आसान हो, हर राह पे खुशिया हों,
हर दिन खूबसूरत हो, ऐसा ही आपका हर जन्मदिन हो।
Happy Birthday
आपकी हंसी चेहरे पे हमेशा रहे, आप जीवन का हर पड़ाव अच्छे से निभाये, ऐसी इश्वर से कामना है मेरी।
Happy Birthday