Haryana News

Skin Care With Rose Water: दिनभर में इस तरह करें गुलाब जल का इस्तेमाल, रिफ्रेशिंग दिखेगी स्किन

 | 
Skin Care With Rose Water: दिनभर में इस तरह करें गुलाब जल का इस्तेमाल, रिफ्रेशिंग दिखेगी स्किन

गुलाब जल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण होते है, जो इसे स्किनकेयर रूटीन के लिए बेहतरीन बनाते हैं। अपनी स्किन को रिफ्रेशिंग फील करवाने के लिए अपना चेहरा धोने के बाद सुबह गुलाब जल का इस्तेमाल करने की कोशिश करें, या अपनी स्किन से जलन को शांत करने के लिए दिन के दौरान इसे छिड़क सकते हैं। यहां जानिए दिनभर में कैसे गुलाब जल का इस्तेमाल किया जा सकता है।

इन तरीकों से करें गुलाब जल का इस्तेमाल 
1) फेस टोनर- स्किन केयर रूटीन को फॉलो करते समय आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने नॉर्मल क्लिंजर से चेहरे को धोएं और फिर एक रूई पर गुलाबजल लें, इसे चेहरे पर थपथपाएं। ऐसा करने पर पोर्स से ऑयल साफ होगा और स्किन शांत महसूस करेगी। 

2) फेस पैक- आप फेस पैक में भी गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बेसन, हल्दी और चंदन पाउडर को एक कटोरे में गुलाब जल डाल कर मिक्स करें। 

3) मेकअप रिमूव- आप गुलाब जल से मेकअप भी साफ कर सकती हैं। इसके लिए थोड़े से गुलाबजल को चेहरे पर लगाएं और फिर रूई से चेहरे को साफ करें। इसे कुछ देर के लिए लगा रहने दें। ऐसा करने पर स्किन साफ और हाइड्रेटेड महसूस करेगी।

4) मिस्ट- दिनभर में खुद को रिफ्रेश रखने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में गुलाब जल डालें और फिर समय-समय पर इसे आसानी से स्प्रे करें।