Haryana News

Skin Care Tips: घुटनों और कोहनियों के कालेपन ने कर दिया है शर्मिंदा? इन तरीकों से करें बेसन का इस्तेमाल

 | 
Skin Care Tips: घुटनों और कोहनियों के कालेपन ने कर दिया है शर्मिंदा? इन तरीकों से करें बेसन का इस्तेमाल

How To Get Rid Of Dark Knees And Elbows: आजकल लोग अपनी चेहरे की खूबसूरती का तो ध्यान रखते हैं लेकिन कोहनी और घुटने का ध्यान नहीं रखते हैं.जिसकी वजह से कोहनी और घुटने काले नजर आने लगते हैं.जिसकी वजह से लोग मनपसंद कपड़े भी नहीं पहन पाते हैं.वैसे तो कई लोग इस समस्आ से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इन प्रोडक्ट्स का भी कोई असर नहीं होता है. ऐसे में बेसन आपकी मदद कर सकता है. जी हां बेसन की मदद से आप कोहनी और घुटनों के कालेपन से छुटकारा पा सकते हैं. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि बेसन का इस्तेमाल आपको किस तरह से करना चाहिए?
कोहनी और घुटने का कालापन इन तरीकों से करें दूर-


बेसन और हल्दी-
बेसन और हल्दी की मदद से आप घुटनों और कोहनी के कालेपन को आप आसानी से दूर कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच बेसन और चौथाई चममच हल्दी को लेकर उसका पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को कोहनियों पर लगाएं और 15 मिनट तक लगा रहने दें ऐसा करने से स्किन का रंग ह्लका होगा और कालापन दूर होगा.


बेसन और दूध-
बेसन और दूध की मदद से आप घुटनों और कोहनियों के कालेपन को दूर कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए आप 2 चम्मच बेसन, 2 चम्मच दूध ले और इसका मिश्रण तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को घुटने और कोहनियों पर 20 मिनट के लिए लगाएं. इसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश कर लें. ऐसा करने से आपकी स्किन सॉफ्ट बनेगी और कालापन दूर होगा.


बेसन और शहद-
शहद में मौजूग एंटीबैक्टिरियल गुण घुटनों और कोहनियों पर होन वाले पिंपिल्स को दूर करने में मदद करता है. इन दोनो का इस्तेमाल करने से आप कोहनी और घुटने के कालेपन से छुटकारा पा सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए आप 2 चम्मच बेसन में एक चम्मच शहद मिलाएं और इस पेस्ट को 10 मिनट तक लगाएं और फिर नॉर्मल पानी से धो लें.