Haryana News

iPhone के कैमरे में छिपा पड़ा है Scanner, यूजर्स को अब तक नहीं पता चला, ऐसे करें इस्तेमाल

 | 
iPhone के कैमरे में छिपा पड़ा है Scanner, यूजर्स को अब तक नहीं पता चला, ऐसे करें इस्तेमाल

Document Scanner: डॉक्युमेंट्स को स्कैन करना कई बार झंझट भरा काम बन जाता है, असल में जब आप अपना कोई सरकारी या प्राइवेट काम करते हैं तो दस्तावेजों को स्कैन करने की जरूरत पड़ती ही है. ऐसे में बार-बार आपको स्कैनिंग की शॉप पर जाना पड़ता है. अगर आपको तुरंत ही डॉक्युमेंट्स स्कैन करने की जरूरत पड़ जाए तो ऐसे में आप परेशानी में पड़ सकते हैं. ऐसा आपके साथ ना हो और आप ऐसी किसी मुसीबत में ना पड़ें इस बात का ध्यान रखते हुए आज हम आपके लिए एक ऐसी तरकीब लेकर आए हैं जिसकी बदौलत आप आईफोन के कैमरे से डॉक्युमेंट स्कैन कर सकते हैं. 

क्या आईफोन के कैमरे से स्कैनिंग का प्रोसेस 
सबसे पहले अपने आईफोन में नोट्स खोलें और एक नोट चुनें या एक नया नोट बनाएं. अब आपको कैमरा बटन पर टैप करना रहता है और आपको नोट्स में किसी दस्तावेज़ को स्कैन करना शुरू करने के लिए कैमरा बटन पर टैप करना होता है, अब आपको डॉक्युमेंट्स को स्कैन करना होता है. अब आपको डॉक्युमेंट आइकन पर टैप करना शुरू करना होता है. अब आपको अपने दस्तावेज को कैमरे के सामने रख देना होता है. 

यदि आपका डिवाइस ऑटो मोड में है, तो आपका डॉक्युमेंट ऑटोमैटिकली स्कैन हो जाएगा, अगर आपको मैन्युअल रूप से स्कैन कैप्चर करने की जरूरत है, तो शटर बटन पर टैप करें, स्कैन करने के लिए शटर बटन पर टैप करें या वॉल्यूम बटनों में से किसी एक को दबाएं. अब आपको स्कैन को बैग्राउंड पर फिट करने के लिए एडजस्ट करने के लिए कोनों को खींचें, फिर स्कैन रखें पर टैप करें. अब सेव या अतिरिक्त स्कैन जोड़ें पर टैप करें. ये तरकीब आपके बड़े काम आ सकती है और आपके पैसे तो बचा सकती है साथ ही साथ ये तरकीब इमरजेंसी वाली सिचुएशन में आपको घर बैठे स्कैंड डॉक्युमेंट्स मिल सकते हैं.