कर्व्ड डिस्प्ले और 64MP कैमरा वाले सस्ते फोन ला रही है Realme, टीज की Narzo 60 सीरीज

चाइनीज टेक कंपनी Realme ने कन्फर्म किया है कि इसकी Narzo 60 सीरीज जल्द भारत में लॉन्च की जाएगी और इन्हें शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने अब तक नए फोन्स की लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं की है लेकिन इसे लगातार टीज कर रही है। अब पता चला है कि नए फोन कर्व्ड डिस्प्ले और बेहद पतले बेजल्स के साथ आएंगे। नए लाइनअप में दो मॉडल्स- Realme Narzo 60 और Realme Narzo 60 Pro शामिल हो सकते हैं।
अमेजन इंडिया वेबसाइट के डेडिकेटेड लैंडिंग पेज पर Realme Narzo 60 स्मार्टफोन का डिजाइन टीज किया गया है। पेज पर तीन स्लाइड्स दिखाई गई हैं, जिनमें डिवाइस का कर्व्ड डिस्प्ले दिख रहा है। इस लाइनअप में 61 डिग्री पर कर्व्ड डिस्प्ले बेहद पतले बेजल्स के साथ दिया जाएगा। इसके अलावा दावा किया जा रहा है कि नए रियलमी फोन में एकसाथ 250,000 से ज्यादा फोटोज स्टोर की जा सकेंगी, यानी कि इनमें 1TB तक अधिकतम स्टोरेज मिल सकता है।
अगले हफ्ते सामने आएगी ज्यादा जानकारी
Realme ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी नए Narzo सीरीज स्मार्टफोन्स के लिए एक माइक्रो-साइट बनाई है। हालांकि, इस वेबसाइट पर भी डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस या लॉन्च डेट नहीं कन्फर्म की गई है। कंपनी ने बताा है कि Realme Narzo 60 सीरीज से जुड़ी ज्यादा जानकारी अगले हफ्ते 26 जून को शेयर की जाएगी। संभव है कि इस फोन को अगले महीने की शुरुआत में लॉन्च किया जाए।
हाल ही में नए लाइनअप का वनीला मॉडल Geekbench लिस्टिंग में MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर और 8GB रैम के साथ दिखा था। इस लिस्टिंग में फोन का मॉडल नंबर RMX3750 सामने आया था और संकेत मिले थे कि फोन Android 13 पर आधारित RealmeUI 4.0 के साथ आएगा। सिंगल कोर टेस्टिंग में इस फोन को 714 पॉइंट्स और मल्टी कोर टेस्ट में 1,868 पॉइंट्स मिले हैं।