Haryana News

Realme लाई 10 मिनट से कम में फुल चार्ज होने वाला दमदार फोन, 16GB रैम के साथ मिलेगा धांसू कैमरा

 | 
Realme लाई 10 मिनट से कम में फुल चार्ज होने वाला दमदार फोन, 16GB रैम के साथ मिलेगा धांसू कैमरा

रियलमी ने 240W वाले अपने अपने नए हैंडसेट Realme GT 3 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस फोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2023) में पेश किया। कंपनी का दावा है कि यह फोन 240 वॉट की चार्जिंग टेक्नोलॉजी की बदौलत केवल 9 मिनट 30 सेकंड में 0 से 100 पर्सेंट तक चार्ज हो जाता है। कंपनी इस फोन में RGB सिस्टम भी दे रही है। फोन 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 649 डॉलर (करीब 53,600 रुपये) है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 2772x1240 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 360Hz के टत सैंप्लिंग रेट को सपोर्ट करता है। फोन में ऑफर किए जाने वाले डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1100 निट्स तक का है। कंपनी का यह लेटेस्ट फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। 

प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट दिया गया है। इसमें कंपनी अड्रीनो जीपीयू भी दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का माइक्रोस्कोप लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4600mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 240 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड लेटेस्ट Realme UI पर काम करता है। फोन में शानदार साउंड एक्सपीरियंस के लिए कंपनी डॉल्बी ऐटमॉस ऑडियो सपोर्ट भी दे रही है।