Haryana News

32MP सेल्फी कैमरा वाला धाकड़ फोन लॉन्च, iPhone 14 Pro जैसा डिजाइन और कीमत में कम

 | 
32MP सेल्फी कैमरा वाला धाकड़ फोन लॉन्च, iPhone 14 Pro जैसा डिजाइन और कीमत में कम

चाइनीज टेक कंपनी Tecno की ओर से ग्लोबल मार्केट में पिछले साल MWC में शोकेस किए गए SPARK 9 Pro के सक्सेसर के तौर पर Tecno SPARK 10 Pro लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.8 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया है। इस फोन में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर के साथ 8GB इंस्टॉल्ड और 8GB वर्चुअल रैम दी गई है। साथ ही रियर पैनल पर 50MP ट्रिपल कैमरा दिया गया है और 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है। 

Tecno SPARK 10 Pro का सबसे बड़ा हाइलाइट इसका 32MP सेल्फी कैमरा है, जिसकी मदद से व्लॉगिंग करने वालों या जमकर सेल्फी क्लिक करने वालों को खूब मदद मिलेगी। फोन के रियर पैनल पर ग्लास बैक-पैनल डिजाइन दिया गया है, जिसकी मजबूती के चलते कंपनी इसे यूनीक स्टारी ग्लास कह रही है। ऑथेंटिकेशन के लिए डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और इसकी 5000mAh क्षमता वाली बैटरी 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। 

iPhone 14 Pro जैसा बैक डिजाइन
स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के अलावा 2MP डेप्थ सेंसर और तीसरा AI लेंस दिया गया है। इस फोन में डुअल LED फ्लैश दिया गया है। पीछे से देखने पर यह एक नजर में iPhone 14 Pro जैसा लगता है क्योंकि इसके चौकोर कैमरा कटआउट में भी तीन बड़े सेंसर्स नजर आते हैं। फोन में Android 13 पर आधारित HiOS 12.6 सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है। फ्रंच कैमरा के लिए इसमें बीच में होल-पंच या डॉट दिया गया है। 

फोन में 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है, जो ज्यादातर नए प्रीमियम स्मार्टफोन्स में नहीं मिलता। साथ ही इसमें दमदार ऑडियो के लिए स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं और FM रेडियो का विकल्प भी दिया गया है। यह डिवाइस डुअल 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आता है, यानी कि इसमें 5G कनेक्टिविटी नहीं दी गई है। चार्जिंग के लिए इसमें USB टाइप-C कनेक्टिविटी दी गई है और NFC का सपोर्ट भी मिल जाता है। 

दो कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकेगा फोन
कंपनी ने Tecno SPARK 10 Pro को दो कलर ऑप्शंस स्टारी ब्लैक और पर्ल वाइट में लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस की बिक्री इसी महीने के आखिर तक शुरू हो जाएगी। अगले कुछ सप्ताह में ही इसकी कीमत से पर्दा उठ सकता है लेकिन इतना साफ है कि इसे मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बनाया जाएगा।