Haryana News

Poco X5 5G मार्केट में तहलका मचाने को तैयार, कीमत ₹20 हजार से कम और पहली सेल में बंपर डिस्काउंट्स

 | 
Poco X5 5G मार्केट में तहलका मचाने को तैयार, कीमत ₹20 हजार से कम और पहली सेल में बंपर डिस्काउंट्स

चाइनीज टेक कंपनी Poco की ओर से भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में नया Poco X5 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस को कंपनी कम कीमत पर धांसू फीचर्स के साथ लेकर आई है और यह बेहतरीन बजट ऑप्शन बन सकता है। क्वालकॉम के पावरफुल प्रोसेसर के अलावा नए फोन में कंपनी ने 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया है और इसकी 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। नए पोको डिवाइस में 48MP ट्रिपल कैमरा मिलेगा।

कंपनी का दावा है कि Poco X5 5G में सेगमेंट के सबसे पावरफुल प्रोसेसर्स में से एक दिया गया है और परफॉर्मेंस के मामले में यह दमदार होगा। फोन में सात 5G बैंड्स का सपोर्ट दिया गया है, जिनके साथ अधिकतम 2.5Gbps तक की 5G स्पीड का फायदा मिल सकता है। इसके अलावा Poco X5 को 4 लाख से ज्यादा का AnTuTu स्कोर मिला है। खास बात यह है कि पहली ही सेल के दौरान फोन पर बड़ा डिस्काउंट मिलेगा। 

ऐसे हैं Poco X5 5G के स्पेसिफिकेशंस
पोको के नए स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल HD+ रेजॉल्यूशन वाला सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा के अलावा इस डिस्प्ले से 1200nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ 8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इस स्मार्टफोन में Android 13 पर आधारित सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है। 


कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस के रियर पैनल पर 48MP प्राइमरी कैमरा लेंस के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में 13MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। 

इतनी है नए Poxo X5 5G की कीमत
Poxo X5 5G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है। वहीं, दूसरे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट को ग्राहक 20,999 रुपये में खरीद पाएंगे। इस फोन की सेल फ्लिपकार्ट पर 21 मार्च से शुरू होगी और ICICI बैंक कार्ड्स से भुगतान पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही पुराना स्मार्टफोन अपग्रेड करने की स्थिति में 2,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा। इस फोन को सुपरनोवा ग्रीन, वाइल्डकैट ब्लू और जगुआर ब्लैक कलर्स में खरीदा जा सकेगा।